Facebook Videos Download Kaise Kare ? All Option

Facebook सबसे Popular Social Media Website है. सबसे ज्यादा लोग Facebook का उपयोग करते होंगे. आप Facebook पे Photos , videos Daily Upload करते होंगे. कभी आपको कोई videos या Photos पसंद आ जाये तो इसे copy – Save करने का मन करता है। लेकिन Facebook videos को Download कैसे करे.? Photos को तो आप राईट क्लिक करके आसानी से Download कर लेते है but जब Facebook Videos Download करने का होता है तो समझ में नहीं आता।

HindiHelpGuru ने आपको Facebook videos Download करने का Easy Option बताये है. आप Android Mobile, PC – Computer , Laptop, Android Application, से भी Facebook videos Download कर पाएंगे.

 कई लोगों के लिए Facebook Page एक तरह से storage का काम करता है। ज़रूरत पड़ने पर हम अपने Facebook Profile पर जाकर Photo और video को एक बार फिर से देखकर यादें ताजा कर सकते हैं। मान लीजिए कि आप internet से ना जुड़े हों और आपको किसी खास Photos – Picture और video की ज़रूरत पड़ जाए जो आपके Facebook Profile पर मौजूद है। आप क्या करे ?  ऐसे परिस्थितियों से बचने के लिए आप Facebook पर Post किए गए video और Photos को कंप्यूटर पर Download करके रख सकते हैं।

ध्यान रहे कि आप Facebook के हर video को Download नहीं कर सकते। यह Social Media Plateform आपके द्वारा Upload किए गए Facebook Videos Download करने की इज़ाजत देता है। आप दूसरों के द्वारा Upload किए गए video को Save कर सकते हैं, ताकि उन्हें बाद में देखा जा सके। इसके अलावा Facebook पर Youtube के Offline Mode  जैसे Future को लाने की तैयारी है।

फिर भी हम आपको सभी Videos को Download करने का Best Tricks  बताएँगे. आप Friends या किसी और के भी Facebook videos Download कर पाएंगे.

        Option : 1 :     

How To Download Facebook Videos –  SImple  Tricks :

  • सबसे पहले  आप अपने FB Profile Page पर जाएं .
  • उसके बाद मेन्यू के जरिए video Page पर।

Facebook Videos Download Karne Ka Tarika

  • यहां पर आपको ‘videos  Of You ‘ और ‘Your videos’ का Option नज़र आएगा।
  • आप ‘  Your videos’ Select करे  । अब video के Thumb Nail  पर ऊपरी हिस्से में दायीं तरफ Mouse Crusher को ले जाएं।
  • आपको Pen की तरह दिखने वाला निशान नज़र आएगा।

download facebook videos east option

  • इस निशान पर क्लिक करें। यहां पर कई Option मौजूद होंगे जिसमें से एक ‘Download SD’ भी है।
  • इस पर क्लिक करते ही video आपके सिस्टम पर Download हो जाएगा। अगर नहीं होता है तो Video पे Right Click करे. Save – download का option आ गया होंगा.
  • don..!! Facebook Videos Download.

        Option : 2 :     

Kisi Bhi Facebook Videos Download Karne Ka Tarika :

अगर Video आपका नहीं है तो Download नहीं कर सकते. किन्तु आप इसे भी Download करना चाहते है तो ये Tircks Use करे.

ye bhi padhe : Top 10 Free Photo Editor Software and Online Tools

  • सबसे पहले जिस video को Download करना चाहते है इस पे right click  करे.

faceboo videos download apk hindi Option Open होगा. इसमे Show video URL के Option पे Click करे.

  • इस Video की Link – Url आपको मिल जाएगी.
  • सबसे पहले Option में Video Link – URl को Add करे. Continue पे क्लिक करे.
  • जैसा भी Format ( Mp4, Mp3, 3Gp, HD ) आपको चाहिए आप Select करे.
  • Start पे Click करके Facebook Videos Download  करे.

        Option : 3 :     

Download Facebook Videos One Click Tricks :

हम आपको Facebook के उस Future के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने सभी video को One Click  कर Download कर सकते हैं। जी हां, Facebook आपको जब चाहे तब आपके सारे DAta Download करने का Option देता है।

इससे आप अपने सभी Facebook Photos -Picture Videos , Text  1 Click में Download kar सकते है.
आपने अब तक Facebook timeline  – wall पे Publish किया है वो सभी Download हो सकता है.

  1. सबसे पहले अपने Facebook Account में Login करें और फिर settings में जाएं।
  2. अब settings में जाकर सबसे नीचे दिख रहे ‘Download a copy ‘ Option पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Facebook की तरफ से मिलने वाले दिशा-निर्देशों Follow  करें।
  4. इस पूरी प्रक्रिया के बाद Facebook आपके Data की एक आर्काइव की एक Copy  उपलब्ध करा देगा।
  5. इसमे आपके Facebook videos Download हो जायेंगे.
  6. Useful : Android Mobile Me File Format Change Kaise Kare
  7. इसके अलावा कई वीडियोस Downloader Software और और plugins – extensions है इससे भी आपको download का आप्शन मिल जाता है.

Extra Inning :

आपको ये Tricks – Article  जरूर पसंद आया hoga. अपने friends से भी Share  करे. अगर कोई सवाल है तो Comment में बताये या फिर HindiHelpGuru Facebook Page करे.

2 Comments

  1. mukesh Vishvkarma

    Ham railway me nokari karna chahte hai par 12th (science se)me 43parsent hi aaya hai ab mai kaya karu sar

Leave a Reply