आजकल इन्टरनेट पे काला धन छाया हुआ है. लोग गूगल में search कर रहे है की काले धन को कैसे सफ़ेद किया जाये. Convert Black Money to White. इसका सही समाधान देश के हीत में मेरे नजरिये से है. ” donate your black money ” and टैक्स जमा कराये और उस पैसे को सफ़ेद करे.
आप जानते है की india में 500 and 1000 rupee नोट बंध ( ban ) कर दी गयी है. ये करेंसी को रात आठ बजे से बेकार और एक कागज़ का सिर्फ टुकड़ा बताया था, तभी से लोगों के होश उड़ गए है,
काला धन ( Black Money) क्या होता है ?
काला धन (ब्लैक मनी) ऐसा धन होता है, जो व्यावहारिक रूप से आयकर विभाग की नजर से छुपा हुआ होता है। इस धन का लेखा-जोखा सरकारी आंकड़ों में नहीं होता। यह बड़े-बड़े व्यापारियों, राजनेताओं, अधिकारियों, माफियाओं एवं हवाला कारोबारियों का अघोषित धन होता है। काला धन किसी भी अर्थव्यवस्था के विकास में बाधक होता है, क्योंकि यह एक समानान्तर अर्थव्यवस्था को जन्म देने में पूर्णतः सक्षम होता है। अपनी जिस आय पर कोई व्यक्ति समुचित आयकर का भुगतान नहीं करता है, उतना धन व्यक्ति का कालाधन हो जाता है। क्या हम इसे Donate नहीं कर सकते ?
Also read : Net Banking Safety kaise Rakhe ? 10 Security Tips Hindi
500 और 1000 के पुराने नोटों का चलना बंद होने से जहां एक ओर लोग अपने काले धन को सफेद करने की जुगाड़ में लगे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर की रात को जब बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि 10 नवंबर से पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं चलेंगे। तब से ही ये काम तेजी से बढ़ गया है .वहीं देश में कर चोरी की प्रवृत्ति और अचानक नोट बंद होने से मची अफरा-तफरी में अनेक लोग काले धन को सफेद धन में बदलने में लगे हुए है. आप चाहे तो Donate कर सकते है।
काले धन को वैध बनाने अपनाये जा रहे है ये तरीके :
1.फर्जी ऋण एंट्री से काले धन को सफ़ेद किया जा रहा है.
2.ट्रस्ट और कर रही चैरिटी का निरूपण कर दिखाया जा रहा है काले धन को सफ़ेद
3.कृषि आय के रूप में दिखा कर किया जा रहा है सफ़ेद काले धन को
4. पेशे या नोकरी से नकद आय को दिखा कर किया जा रहा है काले धन को सफ़ेद
5.आभूषण से कर रहे है काले धन को सफ़ेद
6.निवेश से काले धन को कर रहे परिवर्तित
7.उपहार के रूप में काले धन को कर रहे है सफ़ेद
8.परिवार के सदस्यों के नाम पर काला धन जमा करा कर
9.रियल एस्टेट से संपत्ति सौदों का उपयोग करें।
10. सबसे अच्छा तरीका अपना पैसा भारत सरकार को बता कर उसका टैक्स जमा कराये और उस पैसे को सफ़ेद करे
11. कई लोग है जो डर के मारे काले धन को पानी में बहाकर या फिर जलाकर इसको नष्ट कर रहे है।
12. Donate कर सकते है।
Ye Bhi Padhe : Net Banking Kya Hai ? Isse kya kar Sakte hai ?
donate your black money : आपका धन दान करे
आप कोई भी रास्ता convert black money के लिए अपनाले , सरकार आपको बाद में भी पकड़ लेगी. खासकर उन लोगो से जो पैसे को जला या बहा रहे है, मैं उम्मीद करूँगा की इंडिया में donate करे.
- आप अपने गॉव की किसी स्कूल में दान कर सकते है.
- गरीब लोगो को ५०० और १००० के नॉट बाँट सकते है.
- Charity को Donations कर सकते है.
- donors, temple trusts, चैरिटीज को donate करने से देश का भी भला होगा.
- अपना काला धन गॉव की किसी समस्या का समाधान भी बन सकता है.
- more Information ? contact : [email protected]
- Useful : Online Education Kya hai ? Hindi information
ये भी ध्यान में रखे।
– दान या धार्मिक कामों पर खर्च के लिए लोग कई बार ब्लैकमनी का भी इस्तेमाल करते हैं।
– अब अगर कोई भी व्यक्ति धार्मिक कामों पर बड़ी रकम खर्च करता है या किसी संस्था में दान करता है, तो उसे इसका पूरा हिसाब-किताब देना पड़ेगा।
– ऐसे में, दान Donate -धर्म पर होने वाले खर्चों में कमी तो जरूर आएगी। लेकिन हो सकता है, सरकार बजट में धर्मार्थ या समाज के कल्याण के लिए खर्च होने वाले पैसों पर टैक्स छूट बढ़ा दे।
Updates : Free online Computer Programming Courses ki Jankari
Note :
ye Article Sirf Information base hai. kisi bhi ilLegal Activity karna isaka maksad nahi hai. ” Do not cause illegal activity. “
godd work of this post
bro modi kisi ko nahi chodega
sir mera no. number bank me resister nahi hai to me kaise apna password ya pin generate kar sakta hu ,…………..
bro, sabase aap bank me jaye aur mo no. register karvaye.