Online Movies कैसे देखे – 5 best websites

आजकल online movies देखने का क्रेज बढ़ता गया है. ऑनलाइन कई website और android application है जहाँ पे आप online hindi movies देख सकते है. movies देखने वालो के लिए ये सभी वेबसाइट और app बहोत करगत रहे है. लोग अब कोई भी new movies देखने के लिए theater में जाने के बजाय घर बैठे Computer या फिर Android mobile पर free online movies देखना पसंद करते है. इसका एक कारण ये भी है की new movies theater में आने से पहले आप इसके कुछ episode – trailer Online देख सकते है. TV पे new movies आने में बहोत देरी लग जाती है. ऑनलाइन आप इससे पहले देख सकते है. अगर आप भी free online movies देखना चाहते है तो यहाँ आपको online movies देखने के लिए 5 बढ़िया website बताई गयी है. जिस पे आप Hindi और English ( Bollywood – hollywood watch online ) Movies देख सकते है.

Online Movies – Videos Dekhne Ka Tarika

online movies hindi

अगर आप Online Movies, TV Shows देखना चाहते है तो आपके पास दो Option है.

  1. Online videos website से Movies प्ले करे.
  2. मोबाइल में Free Online Movies App Install करे.

इस Option को use करके आप अपने Computer – Laptop या मोबाइल में मूवीज देख सकते है.
इसके लिए आपके पास High Speed 3G – 4G इन्टरनेट होना जरुरी है.
आपके PC का flash player भी अपडेटेड होना जरुरी है.

1. YouTube

Videos देखने का सबसे पॉपुलर कोई platform है तो वो है Youtube. सबसे ज्यादा videos youtube पे देखे जाते है इतना ही नहीं Per second new videos upload भी किये जाते है. साथ में आप टीवी शो भी देख सकते है. Tips and tricks, Funny videos भी Youtube पे मिल जाते है. YouTube सिर्फ Movies trailer और Videos देखने के लिए platform अब नहीं है। YouTube में अब बहुत सारे Film collection हैं जिसे आप Online Buy करके देख सकते है. बहोत सी videos ऐसी भी है जिसे आप Youtube पे फ्री में भी देख सकते है.

Website YouTube की खास बात ये है की आप इस website पे सभी Language के वीडियोस देख सकते है. YouTube पर Punjabi videos, Hindi Movies, Hollywood – Bollywood Movies, Gujarati Film, Marathi मूवीज, भी देख सकते है.

YouTube पर सिर्फ Free Movies देखने के लिए आप इसके कुछ popular channel को subscribe कर ले. आपको इसकी daily इउपडेट्स भी मिलती रहेगी. या फिर यहाँ भी क्लिक कर सकते है .

2. PopcornFLix

अगर आपको Hollywood Movies देखने का शौक है तो ये वेबसाइट आपके लिए बढ़िया है. ये वेबसाइट आपको कई तरह की ( Action, Comedy, Horror, Drama..etc ) Free Online Movies Provide कर रही है. साथ में आप इस वेबसाइट से Online Free TV Shows भी देख सकते है. Popcornflix website से आप अपने computer में online free Hollywood movies देख सकते है. इसकी Android app और Iphone User के लिए भी Application available है.

PopcornFLix videos वेबसाइट पूरी तरह leagal है. आपको daily New movies Updates देती है. इस site पर Free online movies देखने के लिए कोई account नहीं बनाना पड़ता है. न कोई registration करना पड़ता है.

3. Hotstar

Hotstar एक भारतीय वेबसाईट है जो Online Movies टी वी के कार्यक्रम, मैच इत्यादि दिखाता है। YouTube के बाद Videos देखनेवाले User के लिए Popular Website बनती जा रही है. इस वेबसाइट पे आप सभी कैटेगरी के videos फ्री और पैसे देकर देख सकते है. Content Streaming Service Hotstar ने अपनी Premium Subscription सेवा की शुरुआत की है। इसके लिए यूज़र को हर महीने 199 रुपये चुकाने होंगे। सेवा के तहत कई Exclusive Cinema – Movies और TV Shows उपलब्ध होंगे।

  • हॉटस्टार पर भी आप फ्री हिंदी फिल्मों का मजा ले सकते हैं।
  • इस पर काफी नई फिल्में भी देखने को मिल जाएंगी।
  • 3-4 महीने पहले आई फिल्में आपको हॉटस्टार पर मिल जाएंगी, हालाँकि हर फिल्म इसमें हों ऐसा जरुरी नहीं।
  • आप इस पर टीवी शोज भी देख सकते हैं। अब मान लीजिए आपके पास हर दिन टीवी के आगे बैठकर शोज देखने का टाइम नहीं है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
  • आपको इस पर स्टार के सभी चैनल्स मिलेंगे।
  • Hotstar website को आप PC – Laptop के आलावा Android app के जरिये मोबाइल में भी देख सकते है. ये वेबसाइट आपको Live Videos भी Provide करती है.
  • PC me Hotstar videos Download करने का कोई ऑप्शन इसमे नहीं दिया है.
  • Hotstar पर online new movies देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेगे.

Useful Article :

4. Dailymotion

Dailymotion वेबसाइट पर भारतीय और विदेशी टीवी शो और फिल्में देखी जा सकती हैं। ये फ्रेंच वेबसाइट 18 Language में उपलब्ध है और यूजर की Location के हिसाब से होम पेज पर उसी के रीजन के Videos दिखते हैं। अगर इस वेबसाइट में आप अपना कोई Videos Upload करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन वीडियो की लिमिट 2GB और 60 मिनट के बीच ही होनी चाहिए। उसी के साथ, आम User के लिए Upload Quality भी HD होनी चाहिए (1280*720 पिक्सल रेजोल्यूशन)। इस साइट पर हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों मूवीज मिल जाएंगी। ये भी Online Movies देखने के लिए बढ़िया वेबसाइट है.

5. BoxTv

Hindi, english और रीजनल Language  के साथ इस साइट पर Free Urdu Movies भी मिलेंगी। इसी के साथ, इस साइट पर यूजर्स टीवी शो भी देख सकते हैं। इस साइट पर यूजर्स को फ्री और पेड दोनों तरह की मूवीज मिल सकती हैं। BoxTV Website आपको बहोत Hindi Film देता है. इसमे आपको old and new Movies देखने को मिलेगी.

Useful Tricks – Tips :

Top Free Online Movies Apps For Android and iOS

अगर आप Android mobile use कर है और mobile phone में free movies – Videos देखना चाहते है तो यहाँ आपको कुछ Top Android Application लिस्ट दिया है. इसे Google play store में  Search करे. App को Download और Install करे. आप इस Apps से ऑनलइन फ्री मूवी देख पाएंगे.

  • Showbox App
  • Viewster App
  • Crackle App
  • Flipps TV App
  • PopcornFlix
  • YouTube
  • Netflix
  • BoxTV
  • JustWatch
  • Hoopla Digital
  • Free Movies

Extra Inning :

Is Tarah Aap Online Movies – Videos Dekhna Chahte Hai to Ye Sabhi Sabse Badhiya Option hai. aap Is Website Me Jake Videos Dekh Sakte hai.

Aapko Ye Article Information ” Free Online Movies Dekhne Ki Website ” Kaisi Lagi Jarur Bataye.

Is Information Ko Social Site Pe Share Kare.

HindiHelpGuru Facebook Page Like Jarur kare.

4 Comments

  1. Krishna Ojha

    Dear Sir
    Beti bachao beti padho
    Ki application kaise bhare
    Aur date kab tak hai ise Jama karne ke liye
    Aur off line hai ya online
    Aur document kya Kya lagega
    Please Sir full details

  2. Yuvraj

    Sir mere pas J2 phone hai aur mei jyadatar 2G use karta hu. Likin Internet speed bohot bohot hi slow hai. network to full atta hai fir bi net slow work karta hai
    Koi trick ya koi browser ho to jaldi batayiye.
    aur koi aisi free recharge vali appreciate batayiye jisse mei ads video dekkar free mobile recharge kar saku.

Leave a Reply