World Water Day 2020 Special : In this article World Water Day Images , photos And Picture, Save Water photos with Quotes in Hindi and English, Water day Wishes SMS, Shayari and pani Bachavo naare, Special poems kavita For World Water Day and Save Water Slogans, vishva jal Diwas par Shayari, have been given.
World Water Day Images
wild water pictures, world water day Theme images 2020, world water day poster drawing, save water drawing for kid.
World Water Day Quotes in Hindi
तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा.
पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें.
आप तब तक पानी की कीमत नहीं समझते जब तक कुंएं सूख नहीं जाते.
जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर.
अपने बच्चों को पानी की इज्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके.
पानी है अमूल्य ,पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य |
पानी की समस्या है विकराल, जल बचाव की बनें मिसाल |
देश को अगर हो बचाना, पानी होगा आपको बचाना |
World Water Day Status For Whatsapp
जल की रक्षा हमेशा करें, और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. हम करेंगे तभी हमारे छोटे भी हमसे सीखेंगे.
पानी बचायें, जिससे सही हाथों तक ये पहुँच सके. आज से ही यह शुरुआत अपने घर से करे, यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जो हम सब को साथ मिल कर उठानी चाहिए.
ये भी पढ़े : Road Safety Slogans Hindi
यदि हमारे देश में वर्षाजल के रूप में प्राप्त पानी का पर्याप्त संग्रहण व संरक्षण किया जाए, तो यहाँ जल संकट को समाप्त किया जा सकता है।
पानी की एक बूँद मात्रा देखने में बहुत कम लगती है। परंतु यदि इसे न रोका जाए तो बहुत पानी बरबाद हो जाता है। अतः पानी की एक भी बूँद बर्बाद नहीं होने देनी चाहिए।
- ये भी पढ़े : विश्व जल दिवस पर भाषण
Save Water Quotes With Images
कभी जल की महत्ता को, “बयाँ” हम कर नहीं सकते |
बिना पानी के जीवन में, हम रह नहीं सकते ||
बचाये नीर की हर बूंद को, हम साथ में मिलकर ||
भूखे रह नहीं सकते, पियासे रह नहीं सकते ||
कभी जल की महत्ता को, “बयाँ” हम कर नहीं सकते |
पानी की महिमा अपरम्पार जल बचानेका सपना करो साकार
पानी नहीं अगर बचाओगे तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे.
जल से है जीवन हमारा सब इसको बचाओ
सबके घर में हो जल संरक्षण है अब ये ही काम हमारा.
world Water Day Slogans in English
Top Ten Save Water Slogans
1.A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.
2.Don’t let the water run in the sink, our life’s on the brink!.
3.Water = Life, Conservation = Future!
4.When you conserve water, you conserve life!
5.Water, water everywhere but not a drop to drink Just think about it.
6.You are 60% water. Save 60% of YOURSELF.
7.We never know the worth of water till the well is dry. Save Water!!
8.SAVE WATER – Don’t waste the world’s blood.
9.Walk in the desert,You will realize the cost of Water.
10.Waste water today – Live in desert tomorrow
Water Day Poems in hindi – विश्व जल दिवस पर कविता
प्राणों की रक्षा के खातिर, याद रखे हर बार |
बचायें पानी की जलधार, यही है जीवन का आधार ||
इसका दूसरा हल भी नहीं है, इसके बिना तो कल भी नहीं है |
ये है प्यासे की दरकार, बचायें पानी की जलधार ||
न करे प्रदूषित नीर कभी, न तो व्यर्थ बहाये |
तब पिये सकल परिवार, बचाये पानी की जलधार ||
वाह्य स्वच्छता तन की रहेगी, अंतर्मन भी मुदित रहेगा |
लगेगा खुशियों का अम्बार, बचाये पानी की जलधार ||
बूंद – बूंद को मोती समझे, दिल माँ की तरह प्यार |
सब मिलकर करे ललकार, बचायें पानी की जलधार ||
जल ही जीवन है इस शीर्षक पर कविता सृजन
जल ही जीवन जल सा जीवन, जल्दी ही जल जाओगे,
अगर न बची जल की बूंदें, कैसे प्यास बुझाओगे।
नाती-पोते खड़े रहेंगे जल, राशन की कतारों में,
पानी पर से बिछेंगी लाशें, लाखों और हजारों में।
रिश्ते-नाते पीछे होंगे, जल की होगी मारामारी,
रुपयों में भी जल न मिलेगा, जल की होगी पहरेदारी।
हनन करेंगे शक्तिशाली, नदियों के अधिकारों का,
सारे जल पर कब्जा होगा, बाहुबली मक्कारों का।
Share this ” World Water Day Images with Quotes Hindi Article in facebook and Whatsapp Social Media.