RSS Feed Kya Hai ? Kaise Kam Karta hai ?

RSS Feed कोई नया शब्द नहीं है. वेबसाइट और ब्लॉग की दुनिया से जुड़े सभी RSS Feed से वाकिफ होते है. फिर भी जो लोग Internet पे अभी अभी नए है उसके लिए तो ये word को समझना शब्दजाल से काम नहीं है. अगर आपको समझने की इच्छा है की RSS Feed क्या है ? कैसे काम करता है ? ( How To Work RSS Feed ? ) कहाँ use होता है ? तो इस Hindi Article  को पढ़े। आपको सबकुछ समाज में आ जायेगा.

Really simple syndication yani RSS Feed के लिए जो icon प्रयोग किया जाता है. वह Orange रंग का होता है . और ज्यादातर लोग RSS Feed को blog या website के sidebar या फिर ब्लॉग पोस्ट के निचे लगाते है. RSS feed को लोग feed या Web Feed के नाम से भी पह्चानते है .

RSS Feed kya hai

RSS Feed Kya hai ?

(what Is RSS Feed ? Hindi me )

RSS को सम्पूर्ण रूप से Really simple syndication कहा जाता है जिसका इस्तेमाल आज हजारों websites कर रहे हैं और इसकी लोकप्रियता बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है. ये एक ऐसा तकनीक है जिसे आज दुनिया में लाखों web users इसका इस्तेमाल कर अपने प्रिय websites से हर वक़्त नए नए contents पढ़ रहे हैं.

RSS एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप किसी भी अपने favorite website के हर एक update को track कर सकते है. आमतौर पर हम लोग किसी वेबसाइट को track करने के लिए उस वेबसाइट को bookmark कर देते है. लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके track करते है, तो उस वेबसाइट के अपडेट जानने के लिए हमको daily उस वेबसाइट को open करके check करना पढ़ेगा.

RSS इस्तेमाल करने का खास कारण ये है की इसके मदद से बहुत सारे अलग अलग websites के latest contents और headlines उन लोगों के device (जैसे laptop, PC और smartphone) में सीधे पहुँच जाता है जिन्होंने अपने पसंदीदा website में RSS feed को subscribe किया हो.

How To Use RSS-Feed ?

  • RSS Feed  को use  करने का simple  तरीका है. आप कोई भी website – blog  पे जाये तो उस website  या blog me आपको ऑरेंज कलर का RSS Feed-Button  बटन दिखाई देगा.
  • इस बटन पे क्लिक करे. Email से subscribe kare. .
  • अब आपको Daily इस वेबसाइट – ब्लॉग के सभी आर्टिकल और &Updates सीधे आपके Email Box  में मिल जायेंगे.
  • RSS Feed को subscribe करने के लिए आपको एक feed reading software की जरुरत पड़ेगी, जिसे आपको अपने mobile phones या फिर computer पर install करना पड़ेगा.
  • feed reading software एक प्रोग्राम है जो हर वक़्त background में चलता रहता है और इंतज़ार करता है की कब आपके पसंदीदा website एक नया content पोस्ट करेगा.
  • और जैसे ही कुछ नया content website में दिखाई देगा जिसे आपने subscribe किया हो तभी आपका feed reading software तुरंत ही उस content को आपके mail में या feed रीडर में भेज देगा, जिससे की आप आसनी से पढ़ सकते हैं.

Also Read : Android Mobile Format Kaise Kare ?

RSS-Feed Ke Fayde Kya Hai ?

  • RSS Feed प्रयोग करने से आपका बहुत सारा Internet टाइम save होता है.
  • अपने पसंदीदा websites के नए और latest contents के बारे में जानकारी हासील कर सकेंते है.
  • RSS उन सभी contents को website में publish होने के तुरंत बाद ही subscriber को mail कर देता है.
  • किसी भी website पे visit किये बिना इसके सभी post – Article – contents को आराम से अपने mail से पढ़ सकते हैं.

Extra Inning :

अब आपको समाज आ गया होगा की आरएसएस-फीड क्या होता है ? कैसे काम करता है ? और कहा use होता है। आपको Article पसंद आये तो Facebook, Whatsapp, Twitter Pe Share  करे. ताकि अन्य लोग भी इसे पढ़ सके , समज सके.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply