How to link pan card to aadhaar card online? Pan card ko Aadhaar card se link karna hai ? the possible way to Online and sms. easy Option Link Aadhar and PAN Card By SMS( Mobile Text Message). This Article for link Aadhar Card to Pan card Online procedure. Tricks for pan card aadhar seeding. ( unable to link aadhaar with pan Card ) Pan card ko aadhar card se kaise jode isaki jankari Hindi Me. Read Article – PAN Card with Aadhaar Card Link.
अब Aadhaar Card सिर्फ एक identity Card नहीं है. Government of India ने इसे इतना powerfull Document बना दिया है की अब सभी document को aadhaar card से जोड़ना पड़ेगा. आपका Mobile Number, Bank Account, gas Connection इन सभी को पहले से ही Aadhaar Number से link किया गया है. अब Pan Card को aadhaar से link करना है. अगर आप New Pan card लेने वाले है तो आपका आधार कार्ड direct लिंक हो जायेगा. लेकिन जिसने पहले से Pancard चल रहे है उन सभी को अब aadhaar card से linking का process करना पड़ेगा. भाई, हमारा India Digital हो रहा है. तो hindihelpguru आपको इस Article में ” PAN Card with Aadhaar Card Link ” करने के बारे में सभी Option बता रहा है.
How To Link Pan Card to Aadhar Card Online in Hindi
Link Aadhar and PAN Card Online – अगर आपने अभी तक अपने PAN Card को aadhaar card से लिंक नहीं किया है to आज ही करवाए. क्युकी ये सभी पैन कार्ड धारको के लिए अनिवार्य है. नहीं तो आपका pan card Block हो सकता है. हम आपको यहाँ ” PAN Card with Aadhaar Card Link ” करने का Online तरीका Step by step बता रहे है.
Step : 1
सबसे पहले आपको Income Tax Official Website पर जाना है.
आप direct यहाँ से भी जा सकते है. : : Income Tax E filling
अगर आप यहाँ दिए लिंक को click करके website पर जाते है तो आपको बिना login किये एक Form दिखाई देगा.
Step : 2
अगर आप Income Tax Official Website पर link Aadhaar Option को Click करते है तो ये form होगा.
अब आपको इस PAN Card with Aadhaar Card Link Form को fill करना है.
- PAN: यहाँ आपना Pan card नंबर लिखे.
- Aadhaar Number : आपका aadhaar नंबर लिखे.
- Name as Per Aadhaar : aadhaar card में जो आपका Name है वो यहाँ लिखे.
- I Have Only Year Of Birth in Aadhaar: अगर aadhaar card में सिर्फ birth Year सही है तो यहाँ टिक करे.
- Enter The Code : यहाँ आपको code दिया गया है इसे fill करे.
- Request OTP : अगर आप Mobile Number पर OTP पाना चाहते है तो टिक करे, वरना खाली छोड़ दे.
- Link Aadhaar: last में इस Option पर click करे.
Step : 3
अब आपका pan card aadhaar card से लिंक हो गया है. इसका आपको Notification मिलेगा.
ये दिखाई देगा.
आपका PAN Card with Aadhaar Card Link का कम पूरा हो गया है.
Note : NOTE : आधार और पैन कार्ड का डाटा मैच होना चाहिए जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग यदि सभी डाटा मैच नहीं होता है तो लिंक नहीं हो पायेगा. इसके लिए आधार कार्ड में नाम सुधारवा लें.
- Name, Date of Birth and Gender as per PAN will be validated against your Aadhaar Details.
- Please ensure that “Aadhaar Number” and “Name as per AADHAAR” is exactly the same as printed on your Aadhaar card.
- UIDAI Circular F. No. K-11022/631/2017-UIDAI with regard to discontinuation of partial match in Demographic Authentication wef 1-12-2017 by UIDAI.
ये भी पढ़े : आपके लिए उपयोगी है.
Link Aadhar and PAN Card By SMS(Text Message)
आप Smartphone से भी PAN Card with Aadhaar Card Link करा सकते है. यदि आपके पास Internet Connection नहीं है तो भी पैन और आधार लिंक किया जा सकता है. इसके लिए Mobile से एक SMS (Message) करना होगा.
<UIDPN>space<Aadhar Number>space<Pan Card>
इस Message को 567678 या 56161 पर भेज दें.
Example : UIDPN 763647585687 ALSPC7984E
Extra Inning :
आपको HindiHelpGuru का ये Article ” PAN Card with Aadhaar Card Link kaise Kare – Online Tarika ” कैसा लगा जरुर बताये.
अगर इस प्रक्रिया में कोई Problem, Error आ रही है या फिर कोई question है to कमेंट में बताये.
इस Article को अपने Freinds के साथ facebook – whatsapp पर शेयर करे.
धन्यवाद्… !!!
pan card बनने के लिए दीये है तो बना है कि नही कैसे चेक करेगे । plese help sir
is Article Me Bataya Gaya Hai. Click Here