आईये आज हम आपको घर बैठे मोबाइल सिम कार्ड रिचार्ज करने के सबसे आसान और प्रचलित तरीको के बारे में बताते है. इससे आप आसानी से मोबाइल को घर बैठे रिचार्ज कर पाएंगे. यहाँ सभी तरीके बताये है जिससे आप Online Mobile Recharge कर पाएंगे। आपको सभी तरीको के बारे में विस्तार से बताया है. पहले इसे पढ़े और बाद में कोई तरीका अपनाये।
सभी तरीको में दो चीजे आवश्यक है.
१. आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए। और इसका ATM Card होना चाहिए।
२. Online Mobile Recharge के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन – वेबसाइट चाहिए।
Online Mobile Recharge All Option
Paytm से online Recharge kaise kare ( कैसे करें )
क्या चाहिए ?
- आपके पास PayTm App और उस पर अकाउंट होना चाहिए।
- किसी बैंक का ATM होना चाहिए। या फिर आपके PayTm अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए।
paytm Apps से पहले हम सिर्फ mobile Recharge कर पाते थे । लेकिन अब इसके साथ – साथ बहुत कुछ कर सकते है जैसे – online shopping , mobile Recharge , DtH Recharge , Money Transfer , Bill payment इत्यादि यह काम Paytm Apps से कर सकते है । इसके लिए आपके पास paytm पर Acount होना चाहिए ओर उस Acount में KYC Complete होना जरूरी हैं । Paytm पर Account कैसे बनाएं ओर Paytm में KYC कैसे इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा ।
Step : 1
- सबसे पहले paytm Apps को Login करें ।
- अब Mobile Prepaid की Option पर जाएं ।
- अब आपना सिम select करें prepaid /postpaid जो भी है ।
- अब mobile number डालें ।
- अब proceed पर click करें ।
Step : 2
- Amount डाले ( जितना का रिचार्ज करना है )
- अब Proceed To Recharge पर click करे ।
- अब Proceed To Pay पर Click करे ।
अब आपके सामने 5 Option दिखाई देगा Paytm wallet , Paytm payment , Debit Card , Net Banking , Credit card , इसमे आपको जो अच्छा लगे उससे payment कर सकते हैं। में आपको Debit card से सीखूंगा कियोंकि मेरा Other wallet में पैसा नहीं है ।
Step : 3
- Enter your Debit card में आपना Debit Card number डाले ।
- MM/YY में आपना expire date enter करे ।
- Cvv number आपको ATM के पीछे side मिल जाएगा ।
- अब pay securely पर click करें ।
अब आपके मोबिल नम्बर पर एक sms आएगा । उस OTP को डाल कर submit करें आपको मोबाइल रिचार्ज successful हो जाएगा।
PhonePe से रिचार्ज कैसे करे?
PhonePe एक एंड्राइड एप्लीकेशन है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है. इसमें अकाउंट बनाना होता है. इस अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है
PhonePe से Recharge करना बहुत ही आसान है उसके लिए आपका PhonePe Account होना चाहिए। PhonePe से अपना Mobile Recharge Karna Hai तो नीचे दी गई Steps को Follow करे।
- सबसे पहले PhonePe Open करे।
- अब इसमें आपको नीचे Mobile का Option दिख रहा होगा उस पर Click करे।
- यदि आप इसी Number पर Recharge करना चाहते है तो Direct Amount Enter कर दे।
- अगर आप किसी और Number पर Recharge करना चाहते है तो आपके Mobile Number के सामने Change का Option होगा उस पर Click करे और अपने Mobile Number Enter करके Ok कर दे।
- अब आपको Prepaid और Postpaid को Select करना होगा।
- Next Option में आपको अपना Network Operator Select करना है।
- इसके बाद आपके State का Name Select करे।
- अब Enter Amount में आपका Amount Enter करे।
- Amount Enter करने के बाद आपको Recharge के Option मिलेंगे उसे Select करे।
- ATM Card से Recharge करने के लिए नीचे Debit Card पर Click करके Atm Number डाले और आपको वहां Expiry Date Enter करना है।
- अब CVV Code Enter करके Recharge पर Click करे फिर आपको एक Message मिलेगा उसमे जो Code होगा वो Enter कर दे आपका Recharge हो जाएगा।
Google Pay App से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे?
Google Pay की जानकारी।
- Google Pay App के माध्यम से Online Mobile Recharge करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay App डाउनलोड करना है। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
- ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसे ओपन करना होगा। और यहां पर पूछे जा रहे हैं। सभी स्टेप स्कोर बारी बारी फॉलो करना होगा। Google Pay App पर Account बनाने और अपना Account सेटअप करने के वीडियो आप Youtube पर देख सकते हैं।
- अपना Account सेटअप करने के पश्चात आपको न्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट की तरह किसी भी कम्पनी के लोगो पर क्लीक करें।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
- मोबाइल नंबर डालने के पश्चात नीचे दिए गए बॉक्स में आपको अमाउंट भरना है। जितने अमाउंट का आप रिचार्ज करना चाहते है। इसके साथ में आपको साइड में ऑफर्स वगैरा की भी जानकारी दी गई होगी। आप चाहे तो यहां पर ऑफर्स के हिसाब से भी रिचार्ज का अमाउंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अमाउंट सिलेक्ट करने के पश्चात Proceed To Pay बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे। Google Pay App आपका पासवर्ड डालने को कहेगा। और जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे। आप का रिचार्ज हो जाएगा। और इसकी जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
- इसके साथ ही गूगल की तरफ से आपको एक कैशबैक स्क्रैच कार्ड कूपन भी प्राप्त होगा। जिसको आप स्क्रैच करके आपको मिले हुए कैशबैक को आप कलेक्ट कर सकते हैं
SBI Net Banking से रिचार्ज कैसे करे ?
अगर आप SBI Net Banking का इस्तेमाल करते है तो Online SBI Website से भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. इसका तरीका निचे दिया गया है.
स्टेप 1
sbi net banking से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए onlinesbi.com के साईट पर जाइये | जाने के बाद यूज़र नाम और पासवर्ड से login कीजिये | अब sbi नेट बैंकिंग का होम पेज में पहुच जायेंगे | मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सभी स्टेप फॉलो कीजिये |
1. Bill payments :- इस आप्शन पर क्लिक कीजिये |
2. TopUp Recharge :- यहाँ पर क्लिक कीजिये | आप image को फॉलो कर सकते है |
स्टेप 2
इस पेज पर मोबाइल नंबर और कंपनी जैसे इनफार्मेशन टाइप करना है |
1. select the service provider :-सिम कंपनी सेलेक्ट कीजिये |
2. Enter mobile number :-मोबाइल नंबर टाइप कीजिये |
3. Enter topup ammount :-रिचार्ज का पैसा टाइप कीजिये
4. submit:- . सबमिट पर क्लिक कीजिये |
स्टेप 3
इस पेज पर सिम कंपनी , मोबाइल नंबर , अमाउंट सभी चेक कर लीजिये | यहाँ से कैंसिल भी कर सकते है | अगर आपका सिम अमाउंट सही है तो conform पर क्लिक कीजिये |
स्टेप 4
यहाँ पर Request processed successfully लिखा है | और रिफरेन्स नंबर भी दिया है | यानि आपका रिचार्ज हो चूका है | आप मोबाइल चेक कर सकते है |
sbi yono से mobile recharge कैसे करे?
अगर आपके पास पहले से SBI Yono App का एक्टिवेशन है तो ये Online Mobile Recharge का सबसे आसान तरीका है.
अब हम yono sbi app से अपने मोबाइल में रिचार्ज करना सीखते हैं –
- सबसे पहले yono lite sbi app में अपने यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- उसके बाद Top Up & Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये और अब मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन को क्लिक कीजिये।
- अब इस पेज में सबसे पहले service provider मतलब जिस कंपनी के सिम में आप रिचार्ज करना चाहते हैं वो सेलेक्ट कजिये। अब मोबाइल नंबर जिसमे रिचार्ज करना चाहते है वो फिल करिये। अपना रिचार्ज पैक का अमाउंट फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा उसे देखकर सही-सही फिल कर देने के बाद सबमिट (submit) कर देने पर आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा और आपके बैंक अकॉउंट से रिचार्ज अमाउंट काट लिए जायेंगे।
Idea SIM Online recharge कैसे करे?
Idea Sim के ऑनलाइन रिचार्ज की बात की जाए तो इस कंपनी की वेबसाइट या फिर इसके एप से Recharge कर सकते हैं. यदि आप Idea का नंबर यूज करते है तो आपको इस कंपनी के ऑफिसियल एप My Idea App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करके रखना चाहिए क्योंकि इससे न केवल Recharge किया जा सकता है बल्कि इस एप से आप अपने नंबर में मौजूद इंटरनेट डाटा बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.
एप की सहायता से Idea Sim में Recharge कैसे करे
इसके लिए आपको Idea कंपनी के ऑफिसियल एप की जरुरत पड़ेगी यह एप आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा. जब आप प्लेस्टोर के सर्च बॉक्स में My Idea लिखकर सर्च करेंगे तो लिस्ट में सबसे पहले यहीं एप आएगा. आप चाहे तो इस एप को यहाँ से भी इंस्टाल कर सकते हैं यह प्लेस्टोर का लिंक है.
1. गूगल प्लेस्टोर से एप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे.
2. इस एप को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको इस एप को सभी परमीशन देनी होगी तो इसके लिए Allow पर क्लिक करे.
3. अब आपको अपना Idea नंबर वेरीफाई करना है. इसके लिए OTP पर क्लिक करना है.
4. अब अपना Idea नंबर एंटर करे इसके बाद आपको नीचे दिए तीर के आइकॉन पर क्लिक करना है. इससे आपके मैसेज बॉक्स में एक OTP जायेगा जिससे आप अपने नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं.
5. इसके होमपेज में आपको आपका Idea नंबर दिखाई देगा इसके नीचे आप अपने मोबाइल में मौजूद इंटरनेट डाटा पैक और मैन बैलेंस को देख सकते हैं. अपना नंबर रिचार्ज करने के लिए आपको Recharge Now पर क्लिक करना है.
6. यहाँ आपको अमाउंट एंटर करना है आप जितने रूपये का रिचार्ज करना चाहते है उतना अमाउंट एंटर करे. नीचे आपको अलग अलग प्लान की जानकारी मिल जाएगी जिसपर क्लिक करके आप Recharge के ऑप्शन पर पहुँच जायेंगे.
7. इसके बाद पेमेंट करने के आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला डेबिट कार्ड या Netbanking दूसरा Paytm वॉलेट और तीसरा Mobikwik वॉलेट.
8. यहां आप इन तीनो ऑप्शन में से किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते ही आपका Idea Sim का Number सक्सेसफुली Recharge हो जायेगा.
Airtel App से Airtel Recharge कैसे करें?
सबसे पहले निचे दिए गये Airtel App को डाउनलोड करें- Download Airtel App
अब App को open करें. और उसमे अपना Airtel Number डालकर Account बना लीजिये.
account बनाने के बाद Airtel App का Homepage खुल जायेगा.
फिर वहां Recharge करने का Option(विकल्प) मिलेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये.
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- Datacard Recharge
इस तरह के Option आ सकते हैं. Mobile recharge करने के लिए Mobile recharge पर क्लिक कर दीजिये.
फिर वहां Airtel Number डाले. जिस पर आप recharge करना चाहते हैं. फिर निचे Airtel के Plan खुल जायेगे. या All Packs पर क्लिक करके Plan Details देख लीजिये.
जो Plan आपको पसंद आता हैं. वो Amount डाल दीजिये. जैसे- हमने 399 Rs. का रिचार्ज करने के लिए 399 वाला प्लान सेलेक्ट किया.
फिर Payment करने का आप्शन आएगा. रिचार्ज के लिए Payment करना होता हैं.
- New Card
- Amazon Pay
- Paytm
- PhonePe
जिससे भी आप Payment करना चाहते हैं. वो सेलेक्ट कर दीजिये. और उससे Payment कर दीजिये. आपके Airtel SIM Number पर Successful recharge हो जायेगा.
jio SIM Online Recharge कैसे करे?
आपको सबसे पहले my Jio app को download करना होगा. जिसे आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान से पढ़िए और उसे फॉलो करें.
आप माय जिओ ऐप को पहली बार इंस्टॉल करोगे तब आपको उस एप्लीकेशन में आपको अपना mobile number enter करके लॉगइन करना होगा.
♦ सबसे पहले आपको my plans पर क्लिक करना है। जहाँ पर आपको सारे jio offer और jio plans देखने को मिलते है।
♦ अब आप जिस plans को recharge करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
♦ जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने एक नया page खुलता है जहाँ पर आपको payment के लिए कई option दिए जाते है।
♦ अब आप जिस payment option को choose करते है उसमें अपनी details डालें जैसे हम recharge करने के लिए ATM और debite card use करना चाहते है तो उसे select करते है। क्योकि यह आसानी से हर किसी के पास मिल जाता है। इसलिए हम इसका इस्तेमाल कर रहे है।
♦ इसके बाद अपने ATM और debite card के ऊपर लिखे account number को डालें और वह कब तक valid है उसका date/month/years डालें साथ ही उसके पीछे तीन number का code भी enter करें।
♦ अब आपके mobile number पर एक OTP आयगा जिसको अपने enter करना है।
♦ उसके बाद Process पर क्लिक करे आपका jio app द्वारा recharge हो जायेगा जिसमे आपको 50 रुपये कम देने पड़ता है।
इस तरह आप कोई भी तरीका अपनाकर Online Mobile Recharge कर सकते है.