Online Bijli ka Bill kaise Jama Kare – Electricity Bill Payment

Online light bill Bharane Ka Tarika. Mobile Se Bijali Bill Kaise Jama Kare?, how to make electricity bill payment online in Hindi. Electricity Bill Payment Website and Android App. आजकल हम ज्यादातर Work Online करने लगे है. Online recharge करना, Movies Ticket Book करना. ये सब अब पुरानी बातें लगाती है. फिर भी India में digital क्रांति की हवा गांव तक पहुँच नहीं पायी है. Digital India में सब कुछ संभव है लेकिन इसके लिए लोगों में Information और awareness की कमी है. ये HindiHelpGuru वेबसाइट ये काम करती है. आज इस आर्टिकल में हमने online बिजली के बिल भरने के बारे में बताया है. Online Electricity Bill Payment के लिए कई Option Available है.

आप Mobile से भी Bijali के Bill का भुगतान कर सकते है. अगर आप भी सोच रहे है की ” Online bijli ka bill kaise jama kare ? ” तो आइये , Article को Follow करे. आपको सभी ऑप्शन बताये है. आप इससे electric bill check online, mseb online bill payment करना, Bihar, Gujarat, Mp, Maharashtra, bijali payment के साथ सभी राज्यों के बिजली बिल जमा करने के बारे में बताया है.

एक दिन था जब हम Electricity Bill Payment – Jama करने के लिए लम्बी कतार में घंटो खड़े रहते थे. अब ये काम महज 1 – 2 मिनिट्स में आपके Android Smartphone – Mobile से हो जाता है. इतना ही नहीं आप इस तरीके से Bijali Bill Jama करने से electricity bill payment offers का भी लाभ मिलता है. Freecharge, Mobikwik, Paytm, Payumoney ये सभी Android app आपको Daily Best Promo Code Offers दे रहे है. आप Electricity Bill Payment करने के साथ साथ कुछ Benefits भी पा सकते है.

Online Electricity Bill Payment Option

घर बैठें online Bijali bill का भुगतान करना अब आसान है. अगर आपने पास Android Mobile तो इसके लिए कई Mobile wallet Electricity Bill Payment का services दे रहे है. BHIM App भी Mobile से बिजली के बिल का भुगतान करने का Best Option है. इसके आलावा सभी बिजली कंपनी website भी है. वहां आप Online Electricity Bill Payment कर सकते है. अब इन सभी Bijali ka Bill jama karne के Tarike को विस्तार से बताते है.

Online Electricity Bill Payment kaise kare

Online Bijli ka Bill kaise Jama Kare?

Paytm Electricity Bill Payment karne ka Tarika

ये app Paytm एक Mobile Wallet है. इसमें आप अपने Bank से पैसे Online Paytm में ले सकते है. और बाद में Paytm Wallet Balance से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है. Paytm आपको Bill Payment करने के लिए Offers – Promo code देता है. इससे आपके अतिरिक्त पैसे भी बचते है. ज्यादातर लोग Paytm से बिजली के बिल जमा करते है. इसके लिए आपके Mobile में Paytm का App Install होना चाहिए. आपको Paytm account बनाना है और Paytm wallet में पैसे add करने है. इसके लिए ये पढ़े :

बाद में ये Step को Follow करे.

Paytm se bijli bill kaise bhare ? Step by Step

  1. Electricity के Option पर जाकर अपना Electricity Board चुने
  2. Proceed पर Click करे
  3. आपका Consumer Number डाले
  4. Bill Amount डाले
  5. Proceed पर Click करे
  6. अब अपना Payment Option चुन कर Pay Now पर Click करे

Mobikwiki Se Bijali Ke Bill ka Bhugtan Karne Ka Tarika

Electricity Bill Payment – Light Bill जमा करने के लिए दूसरा तरीका है Mobikwik. Mobikwik एक Mobile Wallet App है जिसके जरिये आप बिना किसी मुश्किल के घर बैठे ही अपने बिजली का बिल भुगतान Online कर सकते हैं .

Mobikwiki Electricity Bill Payment Follow This Step:

1. सबसे पहले Mobikwik Website पर जायें या App Download करें.
2. अब Account me Login करें .
3.Electricity icon पर click करें .
4. Operator select करें.(ये आपके बिल पर लिखा होता हैं)
5. अब अपने बिल का K-नंबर डालें ये लिखें.
6. last में अपना बिल देखने के लिए View Bill बटन पर click करें.
7. अब आपका बिल विवरण show होगा उसमें आपके बिल कि last date और बिल Amount होगा.
8. अब Pay Bill बटन पर click करें.
9. mobikwik का ऑफर code है तो use enter करें.
10. अब Pay और आपके bill के पैसे show हो रहे होंगे उस बटन पर click करें.

BHIM App Se Bijali Ke Bill Ka Payment Kaise Kare ?

Bhim App Government Of India ने Lunch किया है. इसका main उद्देश Digital Transaction को बढ़ावा देने का है. ये mobile app UPI System से काम करता है. इस app से कोई भी Online बहोत simple तरीके से हो जाता है. हर कोई इसे कोई भी Problem के बिना use कर सकता है.
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ये पढ़े :

Online Website Se Electricity Bill Payment Kaise Kare?

अगर आप चाहते है की Online Electricity Website से बिजली का बिल Pay करना है तो आप के पास Laptop या Computer होना चाहिए. या फिर बढ़िया Smartphone से भी कर सकते है. बिजली Board website से payment करने के लिए ये Step Follow करे.

1. Electricity Bill Online Payment website पर जाये.
2. आपका Electricity Board Select करें.
3. Area select करे.
4. Power Unit Select करे.
5. Bill Payment Amount Enter करे.
6. Payment Method select करे.
7. Payment करे.

Online Electricity Bill Payment Website List India – All State:

Andhra Pradesh

Assam 

Bihar 

Chandigarh 

Gujarat

Haryana 

Karnataka 

Madhya Pradesh

Maharashtra 

Delhi 

Orissa 

Punjab 

Rajasthan 

Uttar Pradesh 

Other States:

 Online payment करते समय ध्यान में रखे ये बातें :

जब आप बिजली के बिल का payment ऑनलाइन करे तब आपके बिजली के बिल साथ रखे . क्युकी जहाँ भी आप Bill Pay करते है तब आपको आपका Customer Number Add करना पड़ता है. ग्राहक नंबर डालने में कोई गलती न करे. गलती करेंगे तो कोई दुसरे account में paise चले जायेंगे. और आपका Bill जमा नहीं होगा. बाद में आप कुछ नहीं कर सकते है.  Online Electricity Bill Payment करते समय Public Wifi का इस्तेमाल न करे.  ज्यादा Security की Jankari के लिए ये पढ़े :  क्लिक : Online Transaction के समय क्या सावधानी रखे ? 

19 Comments

  1. Raju

    Consumer number ke aage koi code lagta hai kya. Kyuki mai consumer number dalta hu to galat batata hai plz help me

  2. nilesh

    online kiya hua bill electricity office mai jama hone mai kitna time lagta hai

  3. ramesh.r.mali

    torent power ka e bill canciland kese kare hindi me step by step batayeinstructions
    dhanyawad

  4. vinod Kumar

    sir main paytm se electric bill pay kar raha tha jo hua nahi pending me chala gaya 2 din ho gaya hai abhi tak refund nahi hua hai to kya kare sir customer number dejiye please sir

  5. Sir maine cheque se bil pay kiya tha but wo bounce ho gya hai kya main paytm se bil pay kar sakta hu

  6. vinod kumar

    meri problem hai sir agar hum paytm se bijli bill jama karte hai to mere pass proof kya hai ki hum jama de chuke hai hame riciving kaha se milega koi proof mere pass honi chahiye please reply me just

  7. बहुत ही उपयोगी जानकारी है, हम लोग फालतू में बिजली ऑफिस जाकर लाइन लगाकर खड़े रहते है, जानकारी के लिए धन्यवाद.

Leave a Reply