how to set caller tune in jio in Hindi, Jio Par Caller Tune Kaise Lagaye, Jio Me Caller Tune Set Karne Ka Tarika. Reliance Jio Ka Caller Tune Number, Jio Me Caller Tune Kaise Change Kare? jio caller tune set toll free number, reliance caller tune code list. ये सभी की जानकारी आपको इस लेख में मिलते वाली है. अगर आप jio के user है तो आपके लिए खुश खबरी है. jio आपको free Caller Tune दे रहा है. लेकिन ज्यादातर यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, क्युकी Jio Sim Free Caller Tune Set करने का एक तरीका है जो सभी को पता नहीं होता है.
jio free Call, free internet, free SMS दे रहा है, तो साथ में free caller Tune भी दे रहा है. jio के अलावा सभी SIM Provider ( Airtel, Idea, Vodafone ..etc. ) Telecom Companies Caller Tune दे रही है. लेकिन इसके लिए per month आपको RS. 30 से लेकर 60 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है. इसके सामने Jio Sim Free Caller Tune दे रहा है. इसके लिए आपको कोई Activation Charge नहीं देना है. और आपके Balance के कोई भी शुल्क नहीं कटता है.
How to Set Caller tune in jio in Hindi
आपने jio free caller Tune Activate करने के बारे में कई जगह पढ़ा होगा. कोई tricks काम कर रही होगी तो कोई तरिका बेकार होगा. लेकिन यहाँ hindihelpguru ने जो तरीका बताया है वो Working है. इससे आप Jio Sim Free Caller Tune Set कर पायेंगे. बाद में कोई आपको फ़ोन करेगा तो आपका पसंदीदा caller tune song उसे सुनाई पड़ेगा.
Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare
- इसके लिए जरुरी है की आप jio SIM card का इस्तेमाल करते हो. आपका फ़ोन LTE ( VoLTE ) 4g Supported हो. अगर LTE ना हो तो भी दूसरा तरिका भी दिया है.
- आपके smartphone में jio के सभी app Install और Activate होने चाहिए.
- अगर आप Dual SIM use कर रहे है तो जब Jio Sim Free Caller Tune को Jio SIM से ही Activate करे.
- More English Information: Click: Jio Free Caller Tune
अब हम आपको Jio Sim Free Caller Tune Set करने का तरीका बताते है, इसे ध्यान से पढ़े और फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने mobile के Message Box में जाये .
1. यहाँ आपको Message GT type करना है. जो निचे बताया गया है.
2. JT type कर लेने के बाद इस Message को “56789” नंबर पर Send करे .
3. jio की तरफ से आपको एक Message मिलेगा. इसमे 3 Option दिखाई देंगे.
- Bollywood
- Regional
- International
4. अब आपको select करना है की आपको किस Categories का song caller tune के लिए चाहिए. इसका option नंबर आपको Message में type करना है. और Send करना है.
Example :
अगर आप किस Bollywood song को caller tune बनाना चाहते है तो ” 1 ” type करे. Regional के लिए “ 2 ” और International गाने के लिए “ 3 ‘ type करे.
Number type करने के बाद Send करे.
5. फिर से reply में मेसेज आएगा और फिर से 3 आप्शन दिखाई देंगे.
- Song Of The Day
- Top 10 Song
- Popular Song
ईन 3 Option में से आपका पसंदीदा option चुने और फिर से Message में Number type करे.
- Option Number को type करके Send करे.
6. अब आपको फिर से reply आएगा और आपको Top 10 songs की List दिखाई देगी.
list में से आपके पसंदीदा songs को Jio Sim Free Caller Tune Set करने के लिए पसंद करना है.
NOTE : आपको जिस type के songs चाहिए इस type के numbers का इस्तेमाल करे.
- आपको इसमे से जो भी songs पसंद हो इसका Number फिर से Type करके Send करना है.
7. अब आपके select किये गए song को कन्फर्म करने के लिए reply आएगा. मतलब आपको पूछा गया है की आपने जिस songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए चुना है वो सही है ना ?
अगर आप JioTune Service को Confirm करना चाहते है तो 30 मिनिट्स के अन्दर ” YES ” लिख कर send करे.
8. जैसे ही आप “ Y ” लिखकर send करेंगे, 1 – 2 घंटे के अंदर Jio Sim Free Caller Tune Activate हो जायेगा.
इस तरह आप अपने JIO SIM Number पर Jio Sim Free Caller Tune set कर पायेंगे.
kisi bhi Song ko Free Jio Caller Tune Banane Ka Tarika
अगर आप किसी भी songs को Jio Sim Free Caller Tune के लिए Set करना चाहते है तो ये तरीका अपनाये. कई बार आपका favorite songs list में नहीं होता है तो आप परेशां होते है की मुझे तो ये songs Jio Sim Free Caller Tune के लिए चाहिए था. तो क्या करे. यहाँ example दिया है. इसे Follow करे.
Follow the exact methods below to activate any song as your Jio free caller tune
- Type MOVIE <movie Name> send it to 56789
- Type ALBUM <album Name> send it to 56789
- Type SINGER <singer Name> send it to 56789
Example :
1 . इस फॉर्मेट में Message Send करे.
Send MOVIE <Ae Dil Hai Mushkil> to 56789
2. Reply में Song Number Send करे.
3. Confirm करने के लिए ” Y ” type करे, और Send करे.
Jio Music App Se Fre CallerTune Set kaise kare?
अगर आपका smartphone LTE – 4G Support नहीं है और free caller tune Activate नहीं हो रहा है, या फिर आपका Favorite Songs आपको नहीं मिल रहा है तो ये तरीका भी अपनके देखे. आपकी Problem Solve हो जाएगी.
- सबसे पहले आपके smartphone में jio Music App Install होनी चाहिए.
- अगर नहीं है तो Google Play Store से Download और Activate करे.
- iPhone User यहाँ से Jio music app इनस्टॉल कर सकते है.
- Jio Music App को open करे.
- यहाँ आपको कई songs list दिखाई देगी. इसमे से आपका पसंदीदा songs select करे.
- आपका song Play करे.
- जब song Play होगा तब ” Set JIO Tune ” का Option दिखाई देगा.
- इसे क्लिक करने पर वो song आपका Jio Sim Free Caller Tune ban जायेगा.
Jio Caller Tune ko Deactivate – change kaise kare ?
कई बार ऐसा होता है की आपने जिस caller tune को Activate किया है , वो Working नहीं होती है. तब दूसरी caller tune Activate भी नहीं होती है तो आप पहले मौजूदा caller tune Deactivate करे. बाद में फिर से activate करे. ये भी हो सकता है की आपने जिस Songs को caller tune के लिए चुना है वो आपको पसनद नहीं है. और आप Jio Sim Free Caller Tune Songs change करना चाहते है तो पहले चल रही caller tune को Deactivate करना पड़ेगा. बाद में फिर से Activate करे.
Deactivate करने का तरीका:
1 . Message Box को open करे.
2. Message में ये Formate के अनुसार type करे.
3. type” STOP “ इसे 56789 Number पर send करे.
4. Reply आये तब “ Y ” type करके Confirm करे. send करे.
5. Your caller tune service will be deactivated shortly
इस तरह आप चाहते है की मुझे Jio Sim Free Caller Tune नहीं चाहिए तो Deactivate कर सकते है. बाद में फिर से Activate करके change भी कर सकते है.
Useful Article For Jio SIm Card
- Reliance Jio 4G SIM : Questions And Answers Hindi
- Reliance Jio wifi – Router – Plans ki Jankari Hindi Me
- Jio SIM Not Working No Signal Problem Solve kaise kare ?
Extra Inning :
इस तरह jio यूजर के लिए Jio Sim Free Caller Tune set करना आसान है. आप ये काम कुछ ही मिनिट्स में कर सकते है. आपको इस लेख में Jio Sim Free Caller Tune set करना, अपने मनपसंद गाने को jio free caller tune बनाना , jio free caller tune को deactivate करना और caller tune को change करने का तरिका बताया गया है. सभी working tricks है.
- फिर भी अगर कोई प्रॉब्लम या सवाल है तो हमें comment करके जरुर बताये .
- आपको ये लेख ” Jio Sim Free Caller Tune Set Kaise Kare ” कैसा लगा, जरुर बताये.
- इस तरीके को अपने दोस्तों के साथ facebook , whatsapp पर जरुर शेयर करे.
56789 par message send nahi ho raha hai iske liye kya kare
mujhy album ka song lgana h caller tune me to ky kru
agar Jio De raha Hai to Search karo. nahi de raha hai to nahi laga sakte.
Mere isme caller tune set nahi ho Rahi hai
Caller tune ka name hai naino ki Jo baat Naina Jane hai set karne ka koi tarika batao
Massage Kiya Jio music me bhi nahi ho Raha he
koi Caller tune pahke se activate hai to pahle ise diactivate karvaye. baad me fir se yahan bataya hai vaise try kare.
Mera jio nmber deactivate hone ke baad bhi Phone krne pe callertune nhi bajata hh..Silently call jata h ..Kitni baar on off krne pe bhi nhi hota h….
Plazz help me
Meri pasand k gaane me no jio tune likha hai.ab kya kru.
to aapko koi dusara gaana select karna padega.