पूरे विश्व में 18 जुलाई का दिन International Nelson Mandela ( इंटरनेशनल नेल्सन मंडेला दिवस ) के रूप में मनाया जाता है. वास्तव में यह दिन Nelson Mandela का जन्मदिन है. आज हम इस लेख में नेल्सन मंडेला के प्रेरणादायक जीवन की कुछ बातें आपको बताने वाले हैं. आपको यहां से Nelson Mandela day Quotes in hindi, International Nelson Mandela day और Nelson Mandela Day whatsapp status, सुविचार, आपको यहां देंगे. आप इसे facebook और whatsapp पर शेयर कर सकते हैं,
महात्मा गांधी की तरह नेल्सन मंडेला का जीवन भी कई संघर्ष और यातना से भरा हुआ है. फिर भी वह अपने बलबूते पर दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति तक अपनी यात्रा को ले गए थे. Nelson Mandela का जीवन, जीवन की कुछ बातें, Nelson Mandela के विचार हमें मोटिवेशन करने वाले है. आज हमें ऐसे कोट्स ( International Nelson Mandela day Quotes ) और सुविचार आपको यहां प्रदान करेंगे। शांति के इस मसीहा ने इस दुनिया से तो विदाई ले ली है, लेकिन उनके द्वारा दिखाए गए प्रकाश को अफ्रीका ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करता रहेगा.
Nelson Mandela Quotes in hindi
- यदि आप ये तय कर लेते है कि मुझे इस मुसीबत से निकलना है तो वह जरूर निकल जायेंगे | – Nelson Mandela – नेल्सन मंडेला
- जब आप एक बड़े पहाड़ पर चढ़ते है तभी आपको पता चलता है कि कई और ऐसे पहाड़ है जिनपे चढ़ना बाकी है । – Nelson Mandela – नेल्सन मंडेला
- “एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से ही एक विजयी जोड़ी रहे है.” – Nelson Mandela(नेल्सन मंडेला)
- “शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है जिसका उपयोग आप इस दुनिया को बदलने के लिये कर सकते हो.”
- आप मेरे सफलताओं से मुझे मत आँकिए , क्योकि मैं जितनी बार गिरकर उठा हूँ उस बल को आँकिए – Nelson Mandela – नेल्सन मंडेला
- जीवन की सबसे बड़ी महिमा कभी नहीं गिरने में निहित नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर हमारे उठने में है. — नेलसन मंडेला
- हमें समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए, और हमेशा ये एहसास होना चाहिए कि समय सब कुछ सही करने में सक्षम है -Nelson Mandela
ये भी पढ़े : चाणक्य के अनमोल विचारो का खजाना
नेल्सन मंडेला के अनमोल वचन
- पैसे से सफलता हासिल नहीं होगी, यह स्वतंत्रता से हासिल होगी -Nelson Mandela(नेल्सन मंडेला)
- गुस्सा जहर को उस आशा से पीने के बराबर है कि बाद में वह आपके सारे दुश्मनों को मान देगा।
- साहसी लोग शांति की खातिर, क्षमा करने से घबराते नहीं है -Nelson Mandela(नेल्सन मंडेला)
- मुसीबतों के समय आपको सबसे आगे की लाइन में रहना चाहिए। तभी आपके नेतृत्व की लोग सराहना और प्रशंसा करेंगे।
जरुर पढ़े : महापुरुषों के प्रेरणादायी वचन
International Nelson Mandela day Quotes
- मेरी अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय इस बात को लेकर गवा दिया कि जिंदगी कठिनाईयों और मुश्किलों से भरी हुई है।
- शिक्षा एक इच्छुक समाज की आत्मा जैसी है जो हमें हमारे बच्चों को विकसित करने का रास्ता दिखाती है।
- रोजाना व्यायाम करने से शरीर चुस्त रहता है, साथ ही दिमाग को भी शांति मिलती है। हमेशा व्यायाम करना चाहिए।
- व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी लौ है, जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती –Nelson Mandela(नेल्सन मंडेला)
- यदि आप ये तय कर लेते है कि मुझे इस मुसीबत से निकलना है तो वह जरूर निकल जायेंगे | – Nelson Mandela – नेल्सन मंडेला
उपयोगी tips : कामयाब बनाने का आसान तरीका
Nelson Mandela Best Quotes In English
- International Nelson Mandela day Quotes
- International Nelson Mandela day Quotes in hindi
ये भी पढ़े : संत कबीर की जीवन कहानी
नेल्सन मंडेला के सुविचार
- ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो स्वतंत्रता का हिस्सा बन सके.
- अगर आप अपने काम के लिए समर्पित और उत्साही हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
- जब तक काम किया ना जाए वो असंभव ही लगता है.
- मनुष्य की अच्छाई ज्योति के समान है, जिसे छुपाया तो जा सकता है लेकिन बुझाया नहीं जा सकता.
- पैसे से सफलता हासिल नहीं होगी, यह स्वतंत्रता से हासिल होगी.
- सभी लोगो के लिए काम, रोटी, पानी और नमक हो.
- शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप दुनिया को बदल सकते है.
- साहसी लोग शांति की लिए, क्षमा करने से भी घबराते नहीं है.
- जब पानी उबलना शुरू होता है, उस समय ताप को बंद करना मूर्खता है.
Nelson Mandela day Whatsapp Status
- 1994 में जब मंडेला को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला तो उन्होंने दावा किया था कि उनकी सफलता के लिए महात्मा गांधी को श्रेय जाता है। उन्होंने कहा था कि ”भारत महात्मा गांधी का जन्म का देश है, दक्षिण अफ्रीका उनका गोद लिया हुआ देश है।”
- ” महात्मा गांधी को अपना रोल मॉडल मानने वाले मंडेला केवल उन्हीं से प्रभावित नहीं थे, और भी कई भारतीयों ने उनके भीतर प्रेरणा भरने का काम किया, जिसका जिक्र मंडेला ने खुद किया।
- दुनिया के इतिहास में अहिंसक आंदोलनों का राजनैतिक प्रयोग गांधी और मंडेला जैसे महान विभूतियों की ही देन है।
- रंगभेद को मिटाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा 18 जुलाई मंडेला दिवस मनाने की घोषणा की|
- दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्मदिन आज पूरी दुनिया में मंडेला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
- “अगर दुनिया में किसी को भी ऐसे महान आदर्श की कहानी बतानी हो, जिसने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया हो, तो मदीबा (नेल्सन मंडेला) की 91 साल की कहानी सबसे उपयुक्त होगी.”
- “अगर दुनिया में किसी को भी ऐसे महान आदर्श की कहानी बतानी हो, जिसने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया हो, तो मदीबा (नेल्सन मंडेला) के जीवन की कहानी सबसे उपयुक्त होगी.”
- अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग के विचारों को मानने वाले, दक्षिण अफ्रिका के गाँधी नेल्सन मंडेला का जन्म बासा नदी के किनारे ट्रांस्की के मवेंजो गाँव में 18 जुलाई, 1918 को हुआ था।
- आमतौर पर छींटदार शर्ट पहनने वाले नेल्सन मंडेला मजाकिया मिजाज के बेहद हँसमुख व्यक्ति थे। 1993 में ‘नेल्सन मंडेला’ और ‘डी क्लार्क’ दोनो को संयुक्त रूप से शांती के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया।
- दुनिया भले ही उन्हे नेल्सन मंडेला के नाम से जानती हो किन्तु उनके पाँच और नाम भी थे। माता-पिता द्वारा रखा पहला नाम रोहिल्हाला, नेल्सन नाम प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा रखा गया था। दक्षिण अफ्रिका में उन्हे मदीबा नाम से जाना जाता है। कुछ लोग उन्हे टाटा या खुलू भी कहते थे,
- आज भले ही मंडेला इस नश्वर संसार में नही हैं, लेकिन उनके त्याग और संघर्ष की महागाथा पूरी दुनिया को प्रेरणा देने के लिए जीवित है।
International Nelson Mandela day Quotes, status, SMS, Shayari आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये. इस लेख को शेर करना ना भूले.
धन्यवाद् …!!!