टीचर कैसे बने – How to become a School Teacher In India

How to become a School Teacher In India? School Teacher Kaise bane In Hindi Jankari, shikshak / Teachers Banae ke Liye Kya Kare, Primary School Teacher Banane Ke Tarike, School Teacher Course, Eligibility. how to become a government teacher in india ? what are college courses needed to become a teacher? what degree do you need to be a highschool teacher? School Teacher Banane ke liye kya Karna padega? kya padhai kare ? kaun sa Subject Rakhe? School Teacher Course Colleges Information In HindiHelpguru.

शायद सबसे ज्यादा लोग Teacher की जॉब कर रहे होंगे. बहुत Student होंगे जो स्कूल में टीचर बनना चाहते होंगे. क्योकि teachers का  job  समाज में प्रतिष्ठा  का पेशा है. साथ में एक सामाजिक कार्य भी है. इसके आलावा भी कई और कारण है जो ज्यादातर student का job करने की इच्छा रखते है. आपको college study के बाद job आसानी से मिल जाता है. School Teacher बनाने के लिए २ या ३ और ज्यादा से ज्यादा 4-5 साल की पढाई करने के बाद आप Teacher बन जाते है.salary भी ज्यादा मिलाती है. इस तरह इसे आसानी से मिलनेवाला और आसन job माना जाता है.

Teacher का अर्थ होता है ” गुरु “.और गुरु का मतलब होता है जो सबसे श्रेष्ठ है. जो श्रेष्ठ है वो छात्रो को श्रेष्ठ बनाने के लिए अपना सब कुछ अर्पण कर देता है. ज्ञान दान को सबसे श्रेष्ठ दान मन गया है. प्राचीन कल से ही भारतीय संस्कृति में छात्र और गुरु ( गुरुकुल ) की प्रणाली को विशेष दराज्जा दिया गया है. आप गुरु के महत्त्व को इस संस्कृत श्लोक के समज सकते है.

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः

यानि गुरु को भगवान के समान या उनसे भी बड़े माने गए है. क्योकि गुरु हे है, जो हमे भगवान तक जाने का रास्ता बताता है.

How to become a School Teacher In India

टीचर कैसे बने – How to become a School Teacher?

teacher बनना एक अपने आप में बहुत proud वाली बात है. एक teacher को जितनी respect मिलती उतनी शायद ही किसी और profession में मिलती होगी. आज के समय में शिक्षक का व्यवसाय करना ज्यादा student पसंद कर रहे है. लेकिन क्या teachers बनना आसान है ? इसका जवाब है ” नहीं “. एक समय था जब इंडिया में इस filed में कम लोग आ रहे थे. और सभी को job मिल जाती थी लेकिन अब इसमे की बहुत competition हो गयी है और job Selection को भी Difficult बना दिया गया है. हम आपको यहाँ School Teacher के लिए जरुरी सभी जानकारी आपके साथ share कर रहा हु. मैं भी एक Government School Teacher ही हु. तो सभी बातें आपको खुलकर बताऊंगा.

Eligibility for Teacher in government schools

Teacher job Types – teachers के प्रकार

RTE अधिनियम 2009 के अनुसार teachers के कई प्रकार दिए गए है. हम यहाँ स्कूल teacher की बात कर रहे है तो स्कूल में कक्षा १ से १२ तक होती है. इन सभी कक्षा को 4 विभाग में बांटा गया है. इन सभी division के लिए अलग अलग तरह के qualification के teacher की नियुक्ति की जाती है. RTE अधिनियम 2009 के आधार से अब भारत के सभी राज्यों में Government teacher की नियुक्ति के लिए common Process अपनाई जाती है.

    • 1 to 5 Class : Primary School > 12th pass ( 50%+ ) + DELED (Diploma in Elementary Education)
    • 6 to 8 Class : upper primary School > 12th Pass ( 50%+ ) + Bed. ( Bachelor of Education )
    • 9 to 10th Class: secondary school > 12th Pass + BA, MA, BED ( with Special Subject )
    • 11 to 12th Class : higher secondary school > 12th Pass + BA, MA, BED ( with Special Subject )

School teacher job eligibility – शिक्षक बनने के लिए योग्यता

  • Primary School : 12th pass ( 50%+ ) + DELED (Diploma in Elementary Education)
  • upper primary School : 12th Pass ( 50%+ ) + Bed. ( Bachelor of Education )
  • secondary school : 12th Pass + BA, MA, BED ( with Special Subject )
  • higher secondary school : 12th Pass + BA, MA, BED ( with Special Subject )

***** इसके अलावा आपको TET – CTET – TAT जैसी exam भी पास करनी होती है. जो उपरोक्त Course करने के बाद ही दे सकते है. ( ये भी याद रखे की कई राज्यों में अभी तक RTE – 2009 कार्यान्वयन नहीं किया गया है तो इसके आलावा भी qualification को school teacher job मिल रहा है लेकिन ये अब valid नहीं माना जायेगा. और जिस state में ऐसे teachers  ( example : BTC, पीटीसी, ATD, CPED, DED…. ) को job दिया गया है इन teachers को अतिरिक्त कोर्स करने को भी कहा गया है.

Private School Teachers eligibility

अगर आप Private School में teacher job करना चाहते है तो उपरोक्त eligibility होना आवश्यक है. फिर भी कई प्राइवेट विद्यालयों में इस degree के बिना भी job मिल जाती है. क्योकि सभी private school RTE 2009 का पालन नहीं कर रही है. private में सैलरी भी बहुत कम दी जाती है.

इसके आलावा कुछ state में Art teachers, Arts Craft Teacher, Physical education teachers, Yoga teachers, Music Teachers को भी school teacher के रूप में मान्यता दी गयी है.

क्या करना पड़ेगा – क्या पढ़ना पड़ेगा ?

what education do you need to become a teacher

1 . वैसे तो आपको अगर teacher बनना है तो इसकी शुरुआत 10th class से ही करनी पड़ेगी. अगर आप 10th class में पास हो जाते है तो आपको 11 – 12th class में आसानी से admission मिल जायेगा.

2. आप किसी भी स्ट्रीम से 12th pass करने के बाद teachers बन सकते है. मतलब की teachers course college की पढाई कर सकते है.

3. आपको ध्यान ये रखना है की आप किस type के teachers बनाना चाहते है. ( इसके प्रकार हमने ऊपर बता दिए है. )

Process to Become a School teacher in India

1 to 5 Class : Primary School Teacher

1 . अगर आप primary School teacher बनना चाहते है तो 12th के बाद आपके state की किसी DELED colleges ( या फिर इसके समकक्ष ) में admission ले और course पूरा करे. ( कक्षा 1 से 5 के लिए )

2 . बाद में TET exam यानि Teacher Eligibility Test ( शिक्षक अभियोग्यता कसौटी ) की तैयारी करे.

3. सभी राज्यों में साल में एक बार इस तरह की TET exam का आयोजन किया जाता है. आप इसके लिए अप्लाई करे.

4. अच्छे अंको के साथ TET exam पास करे. ( अगर आप TET exam में फैल हो जाते है तो फिर से TET exam देने का मौका मिलता है. )

5. अगर आप TET exam पास हो जाते है तो teacher job vacancy की राह देखे. जब teacher job के लिए advertisement आये तो apply करे.

6. आपको Merit के आधार से नियुक्ति मिलती है. अगर आपका Merit बढ़िया है तो आप Primary School Teacher बन जायेंगे.

6 to 8 Class : upper Primary School Teacher

अगर आप upper Primary School Teacher बनाना चाहते है DELED के बजाय Graduation – BED करना है.

  1. सबसे पहले आप 12th पास करने के बाद Graduation के लिए apply करे. इसके 1st, 2nd, 3rd Year पास करे.
  2. इसके बाद आप 2 year का Education diploma करे. या फिर Bed ( with special subject ) करे. ( देश में ज्यादातर school में Maths, language and social science subject के teachers की नियुक्ति की जाती है. )
  3. आपको भी TET exam पास करना है. ( जो ऊपर बताया है. )
  4. TET exam पास करने के बाद teacher job vacancy के लिए apply करे. आप upper Primary School Teacher बन जायेंगे.

9 to 10th Class: secondary school Teachers

अगर आप secondary school teacher बनना चाहते है तो आपको कुछ ज्यादा पढाई करनी पड़ेगी.

  1. सबसे पहले तो 12th pass करने के बाद graduation करना है.
  2. बाद में बीएड या फिर MA करना है. ( 2 से 3 year का course होता है. )
  3. Bed या फिर MA में आपका कोई special subject होना चाहिए.
  4. बाद में आपको TAT exam पास करनी है. ( कई राज्यों में अभी भी इसकी जरुरत नहीं मणि गयी है )
  5. बाद में आप secondary school teacher बन पायेंगे.

11 to 12th Class : higher secondary school teacher 

अगर आप higher secondary school teacher बनाना चाहते है तो ऊपर बताया है इसी तरह 12th Pass + BA, MA, BED ( with Special Subject ) करना पड़ेगा.

इसके आलावा आप phd या M fill किया है तो आपको ज्यादा वेल्यु मिलेगी. आपका मेरिट बढ़िया बनेगा.

higher secondary school teacher बनने के के लिए भी TAT Exam पास करना ही होता है.

ये सब करने के बाद आप higher secondary school teacher बन पाएंगे. इस प्रक्रिया में 5 से 8 साल का समय लगता है.

ये भी याद रखे. : 

अगर आप school teacher बनना चाहते है तो मान्यता प्राप्त school – colleges से ये सभी कोर्स करे. कई university को मान्यता नहीं दी गयी है.

Ye Bhi Padhe : 

Useful Website List For Teacher Education Colleges India

1. Bihar 

LIST OF RECOGNIZED TEACHER EDUCATION INSTITUTIONS – Click Here

Bihar College of Teacher Education – Click Here

2. Uttar pradesh

List of Teacher Training Colleges in Uttar Pradesh – Click Here

Higher Education Department, Uttar Pradesh – Click Here

3. Gujarat

Gujarat DELED ( PTC Admission ) website –Click Here

Education Department Guajart – Click Here

4. Rajasthan

Rajasthan College of Teacher Training, STC College – Click Here

rajasthan education department official website- Click Here

5. Maharashtra

Teachers training Institute Mumbai- Click Here

Maharashtra education department official website – Click Here

6. Madhya Pradesh

School Education Department, Madhya Pradesh – Click Here

MP D.El.Ed Online Application – Click Here

7. Kerala 

State Institute of Education (SIE)website – Click Here

8. Karnataka

Government Tool Room & Training Centre – Click Here

Extra Inning :

हमने यहाँ india में school teachers बनने के लिए जरुरी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है.  फिर भी आपको ” टीचर कैसे बने – How to become a School Teacher In India ” के बारे में कोई जानकारी इ या फिर कोई सवाल है तो हमें कमेंट में बताये.

इस आर्टिकल को student की हेल्प के लिए social media पर शेयर जरुर करे.

11 Comments

  1. Abhishek Sen

    Sir e course kisi famous university ya college se Karna jaroori ya kisi bhi manyata prapt college se karen

  2. govind kumar gupta

    sir main bsc maths se pass kiya hun to kya main b.ed sanskrit se kr skte h plz help sir

  3. Anoop Bhatt

    टीचर बनने की यह जानकारी बहुत अच्छी लगी

  4. Bhanu Maitry

    क्या सर 12th pass टीचर बन सकते है?

Leave a Reply