Happy Holi Ki Shayari 2025: Is Article Mein Aapko Milegi Latest Holi Shayari Hindi Mein. Yahan Aapko Milegi Happy Holi Wishes, Status Shayari, Dhuleti Shayari Status Images, Holi Ke Liye Doston Ko Shubhkamnaaye, Best SMS For Holi In Hindi, Advance Holi Shayari Status, Holi Ki Shubhkamnaye Hindi Mein, होली की हार्दिक शुभकामना संदेश हिंदी में, Holi Ki Shubhkamnaye Messages, Holi Ki Shayari Photos, Happy Holi Wishes MSG For Girlfriends, Holi Songs List, DJ, Holi Whatsapp Status Videos Free Download, aur bhi kai cheezein.
The festival of Holi in India fills a lot of happiness and color in everyone’s life, due to making people’s lives colorful, it is commonly called ‘Rang Mahotsav’. It brings unity and love between people. It is also called “festival of love”. This is a traditional and cultural Hindu festival, which has been celebrated by ancient generations since ancient times and is being followed by the new generation every year.
Happy Holi Shayari in Hindi
होली शायरी इन हिंदी
यहाँ आपको होली के त्यौहार की शायरी का संग्रह दिया गया है. यहाँ से आप शायरी चुनकर, कॉपी करके अपने friends, family के साथ whatsapp, facebook पर शेयर कर सकते है.
जीवन में सप्तरंगी छटा छा जाये
अग्नि में हर कष्ट का दहन हो जाये
जल के आचमन से देह शीतल पवित्र हो जाये
अनंत अनादि के शरणागत हो हर पल उल्लासित हो जाये।
आपको और आपके परिवार को
होली पर्व की रंग भरी शुभकामनाएं
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.|
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का राम-राम भेजा।
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आप को मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टूटे दिल की रब से यही फ़रियाद रहेगी.
गुझिया की महक आने से पहले,
रंगो में नहाने से पहले,
होली के नशे में गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले
हैप्पी होली…
Holi bhojpuri video song download
Happy Holi Latest New Bhojpuri Hindi Songs Videos Free. Holi Top 10 Songs.
Happy Holi Video Status 2019 – Click Here
होली की शुभकामनाएं शायरी
आसमान टेसू हुआ, धरती सब पुख़राज;
मन सारा केसर हुआ, तन सारा ऋतुराज..
रंग-रंग राधा हुयीं, कान्हा हुए ग़ुलाल;
बृज क्षेत्र सब होली हुआ, बृजवासी रचें धमाल..
होली राधा – श्याम की, और न होली कोय;
जो मन राचे प्रेम रंग, फ़िर रंग चढ़े न कोय…..
मंगलकामनाओं सहित आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगबिरंगी शुभकामना
आपके बेहतरीन पलो का आकांक्षी
होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाऐ, होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाऐ,
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगो का.. जो कपडे पर पडें तो हिन्दुस्तान बन जाऐ..
Happy Holi.
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
होली का गुलाल हो, रंगों कि बहार हो,
गुजिया कि मिठास हो, एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो! Wish you Happy Holi
लाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनायें
गो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं
Happy Holi Status For Whatsapp – Funny
#होली बुराई पर अच्छाई की जीत का #त्यौहार है। होली में जितना महत्व #रंगों का है उतना ही महत्व होलिका दहन का भी है। क्योंकि ये वही दिन होता है जब आप अपनी कोई भी #कामना पूरी कर सकते हैं किसी भी बुराई को #अग्नि में जलाकर खाक कर सकते हैं।।
Happy Holi Special Status For Girlfriends
होली की रोमांटिक शायरी Status
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
:: होली मुबारक ::
ऐ दिल संभल कें रहना सूना है होली आ रही है,
क्यूंकि लोग गालो पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते है !!
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात
कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात.|
अपुन विशिंग यू ए वंडरफुल, सुपर-डुपर, ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढ़िया, एक्स्ट्रा स्पेशल, एकदम मस्त एंड ढिंकच्याक,
बोले तो एकदम झकास “हैप्पी होली”
कभी हौले से रात को….. मेरे दिल में आकर तो देखो,,
एक महफ़िल सजी होती है और….जिक्र तुम्हारा ही होता है !!!
Holi Shayari in Hindi for Friends
होली का रंग तो कुछ पलो में धुल जायेगा दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पायेगा यही तोह असली रंग हैं ज़िन्दगी के, जितना राँगोगे उतना ही गहरा होता जायेगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पायेगा यही तोह असली रंग हैं ज़िन्दगी के, जितना राँगोगे उतना ही गहरा होता जायेगा
हँस हँस खेले श्याम से होली मौसम रंग गुलाल का,
आज करेंगे रंग बिरंगा मुखड़ा साँवरिया सरकार का॥
होली महापर्व के दौरान अगर आप ,मुरझाये हुये किसी भी एक चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब हो गये , तो यही आपकी सबसे बेहतरीन होली होगी । “सभी को महापर्व होली की अग्रिम बधाई”
रंगो का पावन पर्व होली आपको और आपके परिवार को खुशियों और सफलताओं की नई रंगत दे ।
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान का गुलाल छाया रहे और आप हर वक्त अपने काम मे सफलता के नये कीर्तिमान बनाते रहें।
आपको और आपके पुरे परिवार को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।
अजीब दास्ताँ है लोगों की,
रोज जिंदगी में रंग बदल बदल के जीते है
और होली पर कहते है मुझे रंग से एलर्जी है
Holi Shayari images – होली शायरी फोटो

More Latest Shayari Collection – Love U SMS Website