हनुमान जयंती शायरी – Hanuman Jayanti Shayari Hindi

हनुमान जी की शायरी हिंदी में : Hanuman Jayanti Status In Hindi.

In This Article Collection Of Happy Hanuman Jayanti Shayari Hindi Me, bajarangBali Ki Shayari, Hanuman Jayanti 2023 Ki Hardik Shubhkamanaye, Hanuman Jayanti Wishes In hindi Status SMS Shayari Collection By HindiHelpguru.com

भगवान हनुमान का जन्म पवन देव, वायु के देवता और रानी अंजनी के घर हुआ थे । अपनी चरम शक्तियों और ताकत के लिए जाने जाने वाले भगवान हनुमान ने भगवान राम से मिलने के लिए बहुत सारी परेशानियों को झेला।

हनुमान जयंती कैसे मनाई जाती है?

हनुमान जयंती हिन्दुओ का पवित्र भक्तिमय त्यौहार है, प्रतिवर्ष भक्तिभाव से हनुमानजी की विशेष आराधन की जाती है. भगवान हनुमान ने अपने पूरे जीवन में ब्रह्मचर्य का पालन किया, इसलिए जो लोग हनुमान जयंती पर उपवास रखते हैं, उन्हें कम से कम दिन के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह दी जाती है। लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं। मंदिरों में भगवान हनुमान की मूर्तियों को हिंदू पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला पवित्र धागा जनेऊ चढ़ाया जाता है। उन्हें लाल सिंदूर भी चढ़ाया जाता है। एक नारंगी सिंदूर, तिल के बीज से बने तेल के साथ हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की मूर्तियों को चढ़ाया जाता है। पूजा करने वाले लोग भगवान हनुमान को प्रार्थना करने के लिए रामायण और रामचरित्र मानस के श्लोकों का भी जप करते हैं। यदि आपके पास रामायण या रामचरित्र मानस का जप करने का समय नहीं है तो आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti Shayari Image

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं – मेसेज

अगर आप भी हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें, Hanuman Jayanti ki Shubhkamnaye in Hindi, हनुमान जयंती संदेश व शुभेच्छा, हनुमान जयंती शुभकामनाएं, Images for WhatsApp and Facebook, हनुमान जयंती शुभकामना इन मराठी.

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

मनोजनम मारुततुल्य वेगम जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi

इस पर्व के मौके हम आपके लिए हनुमान जयंती विशेज (Hanuman Jayanti Wishes) लेकर आएं हैं, जिन्हे आप सोशल मीडिया टूल के माध्यम से शेयर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की हनुमान जयंती को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.

आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये .

 

हनुमान जयंती शायरी

Happy Hanuman Jayanti Photo

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

Hanuman Jayanti Shayari In Hindi

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन

बजरंग बली की शायरी

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है बजरंगी करते उससे प्यार है

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.

Hanuman Jayanti SMS Shayari

प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सिघ करे हनुमान.
**जय श्री हनुमान जय श्री राम **

चरण शरण में आयें के, धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो, हे महा वीर हनुमान.

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

Hanuman Jayanti Quotes In Hindi

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम, सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है.

जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है.

Hanuman Jayanti Whatsapp Status

जानते है सभी राम सेवक हूँ, नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से, मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे, तू भी तर जाये, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बाल धामा, अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,
जय श्री राम, जय हनुमान…

श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ.
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय

Hanuman ji 2 line Shayari Status

Motivational Lord Hanuman Quotes in Hindi Language, Short Hanuman Shayari in Hindi Fonts, Hanuman Jayanti Status for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, Lord Hanuman Attitude Lines for Boys and many more.

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।

Hanuman Jayanti Attitude Status Shayari

Happy Hanuman Jayanti Whatsapp Status, Hanuman Jayanti WhatsappShayari, Hanuman Jayanti WhatsappWishes friend, Hanuman Jayanti Whatsapp Quotes, Slogans, Hindi, 140-160 word Shayari, Jay Shree Hanuman SMS, Message, Msg, शुभ हनुमान जयंती

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

Hanuman Jayanti Whatsapp Status Video Download

More Video Status – Download

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply