Bank of Baroda ATM Pin Generate कैसे करे [ by ATM, SMS, Online]

Bank of Baroda ATM Pin Generateदोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा पहले Bank of Baroda के ATM Card जब हमें मिलता था तो उसके साथ हमें उसका Pin भी मिलता था. लेकिन सुरक्षा के चलते वर्तमान में सिर्फ बैंक ऑफ़ बड़ोदा ही नहीं बल्कि अन्य सभी बैंकों के ATM card बिना pin के ही आने लगे हैं. क्योंकि अब धारक को खुद ही ATM card pin generate करने की facility दे दी गयी है.

यदि आप भी Bank of Baroda के account holder हैं तो आपको ATM card तो by courier मिल ही गया होगा लेकिन साथ में पिन नहीं मिला होगा. हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करें?

Bank of Baroda ATM Pin Generate कैसे करे?

Bank of baroda ATM pin generation के लिए कुछ चीजों की requirement होगी साथ ही आपको कुछ process करना होगा.

Bank of Baroda ATM Pin Generation के लिए Requirements :

1.      ATM Card/Debit Card

ATM Card आपको by courier मिल जाता है. आपको एक लिफाफा मिलता है जिसके अन्दर card मिल जाता है.

2.      Account Number

Account number passbook में लिखा हुआ रहता है तथा जो ATM का लिफाफा रहता है उसमें भी जो papers रहते हैं उसमें भी आपको account number लिखा हुआ मिल जाता है.

3.      Mobile Number

Mobile number OTP code के लिए उपयोग में आता है. इसमें आपको उसी Active mobile number की जरूरत रहती है जिसे आपने account खुलवाते समय registered कराया था. यदि आपका Mobile number registered नहीं है अथवा किसी कारण से active नहीं है तो आपको अपनी नजदीकी bank of baroda branch में जाकर contact करना होगा तथा mobile number register कराना होगा.

how to Generate Bank of Baroda ATM Pin Generate kaise kare

Bank of Baroda ATM Pin Generate By ATM

  • Go to the nearest bank of baroda ATM and swipe the debit card.
  • First select the language
  • Then select Regenerate PIN.
  • enter your account number(it will ask you two times)
  • Then enter your registered mobile number
  • Then you will get a OTP on your mobile number.
  • Enter the OTP
  • Then set your 4 digits ATM PIN .

Bank of Baroda Atm Pin Generation की Process हिंदी में

  1. जो Requirements ऊपर बताई गयी हैं उन्हें अपने पास रख किसी नजदीकी bank of baroda के ATM में visit करें. याद रहे कि Bank of baroda की जगह दुसरे बैंक के ATM में ये प्रक्रिया नहीं होगी.
  2. ATM machine में अपना ATM card swipe करें.
  3. इसके बाद आपको Screen में कुछ विकल्प दिखाई देंगे उनमें से “Set/Re Generate Pin” option select करें.
  4. यहाँ पर आपको अपना 14 अंकों का Account number enter करना होगा उसके बाद “Correct” option चुनें.
  5. अगली Screen में आपको bank account re enter का option दिखेगा यहाँ आपको दोबारा से अपना 14 अंकों का bank account number enter करना होगा और उसके बाद “Correct” option चुनें.
  6.  इसके बाद अगली Screen में आपसे bank of baroda में registered mobile number माँगा जायेगा. यहाँ पर आपको अपना Bank में registered mobile number enter करना होगा. इसके बाद “Press if Correct” option चुनें.
  7. इसके बाद आपने जो Registered mobile number में 6 अंकों का OTP आएगा उसे ATM machine में enter करने बोला जाएगा तो उसे enter कर ”Press if Correct” option चुनें.
  8. इसके बाद OTP सही होने पर अगली screen में आपको “Press to Set New Pin” का option मिल जाएगा उसे चुनें.
  9. फिर अगली Screen में “New Pin Enter” का विकल्प दिखेगा. यहाँ आपको अपना 4 अंकों का मनपसंदीदा Pin set करना है और Press if correct option चुनना है.
  10. इसके बाद अगली Screen में आपको “New Pin Re Enter” का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ पर आपको वही 4 अंकों का pin दोबारा से enter करना है और press if correct option चुनना है.
  11. इतना करने के बाद अगली Screen में आपको “Thank You for using Bank Of Baroda ATM” का message दिखेगा.

इतना करने के बाद आपको एक Reciept प्राप्त होगी तथा आपका ATM pin successfully set हो जायेगा.

ये भी पढ़े : अगर आपका ATM Card खो जाये तो क्या करे?

bank of baroda atm pin generate by sms

अगर आप घर पर बैठे ही ATM Card PIN ( green pin ) Generate करना चाहते है तो ये भी एक आसान तरीका है. इसके लिए कार्डधारक को अपनी शाखा के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। यह वन टाइम प्रक्रिया है।

अगर आपका mobile Number पहले से bank account से लिंक है तो आप निचे दिए गए step को follow करे.

कार्डधारक को “BOBC XXXX” कीवर्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल से 5676798 या 09212738927 नंबर पर संदेश – SMS भेजना होगा; जहां XXXX कार्ड संख्या का अंतिम 4 अंक है.

Exaple : SMS Format

यदि कार्ड संख्या के अंतिम 4 अंक 1457 हैं

  • BOBC XXXX
  • BOBC 1457
  • याद रहे BOBC के बाद स्पेस छोड़ना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा. इसमे आपको OTP दिया जाएगा.

अब आप ATM में जाकर इस OTP का इस्तेमाल करे. आपको नया PIN Option खुल जायेगा.

ये ओटीपी आईवीआर के लिए कार्ड का उपयोग करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
एक बार उत्पन्न ओटीपी को 4 घंटे के भीतर उपयोग करने की आवश्यकता होती है. For any further queries please call us @ 1800225110.

जरुर पढ़े : ATM Card के लिए Online Apply करे.

bank of baroda atm pin generate by online

अगर आप बैंक ऑफ़ बरोडा का ATM card pin ऑनलाइन Generate करना चाहते है तो अभी इसका ज्यादा विकल्प नहीं है. जब आएगा तब यहाँ अपडेट किया जायेगा.

आप अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना होगा। इसकी जानकारी ऊपर दे दी गयी है.

अगर आपके पास Credit Card या Debit Card है और आप online banking का इस्तेमाल करते है तो यहाँ दिए step को follow करे.

  • Website BOB Financial पर login करे. ( User Name, Captcha, और password से )
  • Service के Option पर क्लिक करे. इसमे से ATM PIN Reset का आप्शन क्लिक करे.
  • आपका Credit card Number submit करे.
  • आपके mobile Number OTP आएगा इसे Enter करे.
  • आपको NEw Pin submit करने का आप्शन मिलेगा. इसे submit करे.
  • Congratulations… your pin is set.

इस पूरी प्रक्रिया के images देखे. – क्लिक ATM PIN Change Process PDF

पढ़े : आपके ATM Card की सेफ्टी के लिए अपनाये ये तरीका

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently Asked Questions (FAQs)

  • 1. Bank of baroda pin generation trough mobile कैसे करें?

दोस्तों अभी तक Bank of Baroda में mobile के द्वारा Mobile Banking से pin generates करने की facility नहीं है.

  • 3.Bank of baroda atm pin generation online कैसे करें?

Bank of baroda debit card pin generation online अथवा net banking से generate करने की भी facility प्रदान नहीं करता है. इसका जब अपडेट आएगा यहाँ आपको सूचित किया जायेगा.

(Note : दोस्तों Bank of baroda अभी वर्तमान में ATM machine से pin generation की facility उपलब्ध करता है इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है जिससे कि pin generate किया जा सके. हो सकता है भविष्य में ग्राहकों की सुविधाओं के यह बैंक Pin generation के लिए कोई नए विकल्प उपलब्ध कराये)

4. मेरे ATM का pin generate क्यों नहीं हो रहा है?

दोस्तों इसके बहुत से कारण हो सकते है. जैसे आपके द्वारा दी गयी जानकारी Account number, mobile number आदि गलत हो सकता है. हो सकता है कि आप जिस Mobile number का उपयोग कर रहें हैं वो registered ही न हो.

इसीलिए सबसे पहले सभी जानकारी सही से Check कर लेवें और यदि आपको फिर भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी नजदीकी branch में या फिर customer care से contact कर सकते हैं.

5. Mobile number registered न होने की स्थिति में क्या करें?

दोस्तों हो सकता है कि आपने अपना Mobile number registered कराया ही न हो, ऐसी स्थिति में आप OTP प्राप्त तथा verify नहीं कर पाएंगे. तो आपको अपना Mobile number registered कराना होगा या फिर आपको urgent है तो आप branch में अथवा customer care द्वारा physical pin mailer के लिए request कर सकते हैं. इससे आपको पहले से बना हुआ Pin मिल जाएगा.

Bank of Baroda Customer Care Number :

यदि आपको Bank of baroda atm pin generate करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका समाधान आपको branch से नहीं मिल रहा है अथवा आप branch में contact करने में असक्षम हैं तो आप इनके customer care number में call करके भी उस विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Customer Care Number – 1800 102 4455

दोस्तों उम्मीद करते हैं तो आपको Bank of baroda pin generation कैसे करते है यह अच्छी तरह से समझ आ गया होगा और शायद आपने इस आर्टिकल की मदद से अपने ATM का pin generate भी कर लिया होगा. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply