DELED Application Form – Receipt – ID Card फिर से Download कैसे करे

How to Receive Acknowledgement Receipt for Nios Deled application Form. NIOS DELED registration ki Receipt fir se kaise milega. how to reprint Acknowledgement Receipt for Application for NIOS D.El.Ed. Registration, deled Identity card kho gaya hai kya kare ? fir se download karne ka tarika .

निओस से deled कर रहे teachers को कब किस document की जरुरत हो जाये कहाँ नहीं जायेगा. आपको deled के सभी document को रखना है. हो सकता है कोई document खो जाये. जैसे deled Application Acknowledgement Receipt, deled identity Card, exam Application form ( पावती – रसीद ). अगर खो गया है तो फिर से कहाँ से मिलेगा? कहाँ से download कर पाएंगे ? कैसे Download कर पाएंगे ? इसकी जानकारी यहाँ दी है.

DELED Application Form – Acknowledgement Receipt download कैसे करे ?

deled-application-form-identity-card-download-print-kaise-kare

NIOS से deled कर रहे सभी teachers को अब study center allot कर दि या गया है. सभी teachers अब allotted study center पर जाकर PCP schedule में हिस्सा ले रहे है. लेकिन कई state में study center में कई तरह के document मांगे जा रहे है. इससे verification करवाना पड़ता है. इसमे Acknowledgement Receipt for Application मांग जा रहा है.

deled Application का Acknowledgement Receipt कैसे download करना है ये यहाँ बताया है. ये बहुत ही सिंपल तरीका है.

आपको यहाँ एक link ( URL ) दिया जा रहा है. इसके पीछे अंत में आपका Reference Number type करके Browser में ओपन करना है. ये लिंक यहाँ दी है.

http://dled.nios.ac.in/Teacher/Receipt.aspx?ReferenceNo=

अब इस लिंक के पीछे अपना Reference नंबर लिखना है. example देखे.

http://dled.nios.ac.in/Teacher/Receipt.aspx?ReferenceNo=D2414001201

इस लिंक को अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल के ब्राउज़र में ओपन करना है. आपका DELED Application Form का Acknowledgement Receipt ओपन हो जायेगा. इसके निचे ( अंत में ) Print The Page का आप्शन होगा. इसे क्लिक करके print कर ले.

ये भी पढ़ना जरुरी है :

DELED Identity Card download कैसे करे?

id card deled के लिए deled exam के लिए सबसे जरुरी document – proof है. क्युकी exam में बैठने के लिए इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में की  जाएगी . अगर ये identity card खो जाये तो क्या करे? DELED Application Form  तरह इसे भी फिर से Download किया जा सकता है. ये आपको भी मालूम होगा. लेकिन अगर NIOS DELED का Login User Name और Password भूल गए है तो?

dled का login password भूल जाने पर भी आप बिना password फिर से id card download कर सकते है.

इसके लिए आपको यहाँ एक लिंक दिया गया है. इसके अंत में आपका reference Number type करके ब्राउज़र में ओपन करना है.

http://dled.nios.ac.in/Teacher/ICard.aspx?ReferenceNo=

इस लिंक के पीछे आपका reference नंबर type करके ब्राउज़र में ओपन करे.

ये example देखे.

http://dled.nios.ac.in/Teacher/ICard.aspx?ReferenceNo=D241423139

इस लिंक को ब्राउज़र में ओपन करने पर आपका identity card का print page ओपन हो जायेगा. इसे Print करे या फिर save – Download कर ले.

Error And Problem Reprint DELED Document

Zintego.com is an innovative way to invoice your customers from anywhere. Create estimates and invoices in a few simple steps.This tool is ideal for small business owners, from freelancers to creatives, who want to increase their performance.

हो सकता है आप इस तरीके से आपका DELED Application Form का Acknowledgement Receipt या फिर identity card download – print कर रहे है और कोई प्रॉब्लम या फिर एरर आ रही है….तो इसकी वजह ये हो सकती है…

हो सकता है आप लिंक के अंत में reference नंबर लिखाण भूल जाते है या फिर गलत लिख रहे है.

NIOS DELED website में कई बार server Slow होने का प्रॉब्लम से Error रहता है.

हो सकता है आपका Admission किसी वजह से delete हो गया हो.

ये भी हो सकता है की आपका DATA गलती से NIOS ने delete कर दिया गया हो.

Extra Inning:

DELED कर रहे सभी teachers के लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण है.

अपने दोस्तों के साथ whatsapp और facebook ग्रुप में शेयर करे.

आपको इसके आलावा DELED Application Form और identity card से सम्बंधित कोई सवाल है या फिर कोई प्रॉब्लम है तो  यहाँ कमेंट में बता सकते है.

6 Comments

  1. Jayanta kumar Mistry

    My Ref.no is D213000482.
    Kindly send my acknowledge receipt.

  2. Masuma Sultana Mozumder

    Sir Ma apna acknowledgement recepit nahi paa raha hu esa kaisa pawnga

  3. Deepanjan Kanungo

    Sir, suggest me a book on objective type questions for N. I. O. S D. El. Ed exam in Assamese medium.

Leave a Reply