” how to make cashless Transaction Online ” government of india के नोटबंदी Decision बाद Pm Narendra Modi ने CaseLess Payment , Online transaction की दिशा में अपने कदम बढ़ाये है. सभी हिन्दुस्तानियो को भी इस Program से Benefits होने वाला है. So, Friends हम भी समजेंगे है की ये Online cashless Transaction Kya hai ? Online payment kaise Karte hai. Caseless Online Transaction Benefits क्या है. All ways – Option to make cashless Transaction Online india.
नोटबंदी के बाद अब ऑनलाइन पेमेंट / Online Payment, डेबिट कार्ड / Debit Card, क्रेडिट कार्ड / Credit Card, रुपेकार्ड / Rupaycard, ई-वालेट / E-Wallet और विभिन्न प्रकार के Mobile Banking App जैसे Paytm, Freecharge, Phonepe, SBI Freedom, sbi buddy,Net banking का सहारा ले रहे है ऐसे में अब इन सभी सभी साधनो का – Online cashless Transaction karne ke Tariko ka उपयोग कैसे करते है इसे जानना जरुरी हो जाता है
Online cashless Transaction Kya hai?
यह एक e-Payment service है जिसका use Online Payment के लिए होता है | या अगर और आसान भाषा में कहे तो Cashless Transaction एक ऐसी service है जिसके द्वारा आप बिना Bank में जाये अपने Account से किसी को पैसे भेज सकते है किसी से पैसे ले सकते है | Electric, EMI, Life Insurance, Loan, House, Water, Shopping, etc. जैसे जगह घर बैठे Payment कर सकते है | मतलब ये की Online Cashless Transactions से आप घर बैठे अपने Bank Account के साथ कुछ भी कर सकते है |
Benefits Of Cashless Transaction In Hindi
images source : PMO India Twitter
- Cashless Transaction काफी आसान है और इसमें छुट्टे पैसे रखने की जरूरत नहीं है। इस तरह के Transaction में time की बचत होती है। Cashless Economy में भ्रष्टाचार कम होता है।
- अगर आप Bank में नकदी रखतो है तो आपको जरुर अच्छा ब्याज – Interest मिलेगा। Bank में रखे पैसों से आपको विकास में Help मिलेगी। नकदी रखने के लिए सरकार को काफी खर्च करना पड़ता है। Cashless Transaction से नकदी रखने के खर्च में बचत होगी।
- Cashless Transaction से आप वो सारे काम घर बैठे कर सकते है | जिसके लिए आपको Bank में जाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता है यानि आप घर पर एक Bank हो जाओगे और आप अपने Account के साथ कुछ भी कर सकते है | (Example- Net Banking)
- Flipkart, Amazon जैसे किसी भी e-Commarce वेबसाइट से Online Shopping करते समय अगर आप Cashless Transaction Service (ATM, Debit Card, Credit Card) से Payment करते है | तो आपको 10% या 15% एक्स्ट्रा Discount मिलता है |
- ज्यादा जानकारी के लिए : Online Shopping Ki Jankari : Information In Hindi
- Indian Government ने announce किया है की जो लोग Cashless Transaction का use करेंगे | उन्को हर Product (Pentrol, ECG Goods (घर के जरुरी सामान ), Insurance Payment, Loan Payment etc) में छुट मिलेगा और सामान सस्ते मिलंगे |
- अगर आप Cashless Transaction का use करते है | तो आप चोरी होने से , Bank बंद होने से कोई डर नहीं रहेगा | क्योकि जब आपके पास Cash रहेगा नहीं तो कौन उसे चुराएगा | अगर आपके account में पैसे है तो bank चाहे एक दिन बंद रहे या चार दिन आप आराम से Online Transaction कर सकते है |
- अगर आप bank से 50,000 या उससे उपर का Cash Transaction करने जायेंगे | तो bank आपसे PAN Card मागेगा लेकिन अगर आप यही Cashless Transaction से करेंगे तो आपको किसी कोई कोई प्रूफ नहीं देना है |
Online cashless Transaction Kaise Kare ?
cashless Tronsation karne के कई तरीके है. इनमे से हम सब कुछ तरीके पहले से Use कर रहे है. और कुछ cashless Tronsation के नए तरीके भी सामने आ रहे है. कुछ New Websites बन रही है, Android Application Lunch हो रही है. हालांकि ये सब तरीके Indiam में कब से Lunch हो गए थे. लेकिन इसका Use कुछ ही लोग करते थे. नोट बंधी के बाद अब इसका Uses ज्यादा होने लगा है.
Online cashless Transaction Ke Tarike
- Debit Card
- Credit Card
- eWallet App
- USSD SMS Service
- UPI Service – Mobile Banking
- Net Banking
Debit Card – डेबिट कार्ड
- आजकल हर Bank Account खुलवाने पर ATM से पैसे निकालने के लिए Bank द्वारा Debit Card दिया जाता है जिसका उपयोग हम Cashless Payment के रूप में भी कर सकते है
- इस विधि के लिए हमारे पास Bank में हमारा Account होना चाहिए
- फिर इसके बदले में मिलने वाले Debit Card का उपयोग हम जब भी कही ऑनलाइन पेमेंट करते है तो इसके लिए हमे सिर्फ Debit Card और इसका Password याद रखना होता है
- जब भी कही हम Shopping करते है तो वहा लगी स्वाइप मशीनो / Swipe Machine के द्वारा हम अपना पेमेंट खुद से कर सकते है
- Debit Card का उपयोग अपने घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट जैसे बिजली, Dish Recharge, Mobile Recharge, Online Shopping और अन्य सभी भुगतान के रूप में जो Online Payment लेते है उनमे कर सकते है.
- Security Tips : Net Banking Safety kaise Rakhe ? 10 Security Tips Hindi
- Useful : ATM Card kho Jane pe kya Kare ? Lost ATM Safety Tips
Credit Card – क्रेडिट कार्ड
- अक्सर लोगो के मन में Credit Card और Debit Card को लेकर दुबिधा बनी रहती है की आखिर दोनों में फर्क क्या है तो सबसे पहले हमे जान लेना चाहिए .
- जानकारी के लिए : Debit Card vs Credit Card Dono me Kya Difference Hai
- Debit Card हमारे खाते में रखे पैसो के निकालने के दिया जाता है जबकि Credit Card Processing हम Banks द्वारा एक तरह से लोन दी जाने वाली राशी है जो पर Credit Card Payment Gateway के लिए एक Amount निश्चित किया जाता है
- जिसका उपयोग हम निर्धारित समय में कर सकते है फिर इन पैसो का उपयोग करने के बाद हम Credit Card का Payment करना होता है तो Debit Card की तरह Credit Card का भी Online Payment – cashless Tronsation के रूप में किया जाता है
E-Wallet – ई-वालेट
पहले लोग Wallet यानि बटुए को अपने पॉकेट में रखते थे लेकिन आजकल इसी बटुए को अब Mobile में भी रख सकते है जिसे E-Wallet कहते है इसके लिए हमारे पास खुद का एक Bank Account होना जरुरी है और अपने Bank Account के साथ अगर Intennet banking का प्रयोग करते है तो हमारे लिए और भी अच्छा है
How To Use eWallet
ई-वालेट / E-Wallet के लिए हमारे पास एक Smartphone के साथ उसमे Net Connectivity यानि Interent Facility भी होना जरुरी है जो आजकल लगभग सभी युवाओ के पास होता है तो अपने Mobile के Playstore में जाकर हमे Paytm, Freecharge, Mowikwik, Novapay या Payumoney जैसे App Download कर सकते है जिनके द्वारा इनमें से किसी App को Activate करने के बाद हमारा Mobile एक चलता फिरता Bank या ई-वालेट / E-Wallet के रूप में तैयार है.
ज्यादा जानकारी के लिए :
Top 10 Mobile eWallets In India
1. PayTM ; Number of installs: 1,000,000+
2. Momoe : Number of installs: 100,000+
3. PayUMoney : Number of installs: 100,000+
4. Mobikwik : Number of installs: 10,000,000+
5. Citrus : Number of installs: 100,000+
6. State Bank Buddy : Number of installs: 100,000+
7. Citi MasterPass : Citi Bank India
8. ICICI Pockets : Number of installs: 1,000,000+
9. HDFC Chillr : Number of installs: 100,000+
10. LIME : Axis Bank : Number of installs: 10,000+
USSD Cashless Transaction
अगर आप कही ऐसे जगह है जहा पर Internet की सुविधा नहीं है या आपके पास Smartphone नहीं है | तो USSD Money Transfer Service आपके लिए सबसे बेस्ट है |
- इस Service के लिए बस आपका Mobile Number आपके Bank Account में Register होना चाहिए |
- अगर आपका Mobile Number Register है तो आप बहुत आराम से बिना Internet के Transaction कर सकते है |
UPI Cashless Transaction
जब से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए है | तब से UPI Cashless Transactions का सबसे ज्यादा use हो रहा है | क्योकि यह एक बहुत ही Secure Online Cashless Transactions service है | और आप अपने Mobile से बहुत आराम UPI app Download करके Cashless Transaction का use कर सकते है | इस app का सबसे खाश बात ये है की एक app से आप अपने किसी भी Bank Account में access कर सकते है |
Net Banking, NEFT, IMPS
अगर आपको Online 100 रुपये से 10,0000 रुपये transfer करना है | तो आपके पास NEFT (National Electronic fund Transfer) या IMPS (Immediate Payment Service) होना चाहिए |
- ये दोनों Cashless Transaction Service आपको bank के तरफ से मिलता है |
- इसके लिए आपके पास Net Banking की सुविधा होनी चाहिए |
- ऐसे में आप बहुत आराम से घर बैठे Fund Transfer( upto 10,0000) जैसे service का लाभ उठा सकते है |
Ye Bhi Padhe :
Flipkart PhonePe App
देश की सबसे बड़ी e-commarce कंपनी Flipkart ने बहुत ही Secure और बहुत ही आसान UPI App बनाया है जिसका नाम है PhonePe upi app. इस app से आप देश के लगभग 30 Banks से Online Cashless Transaction कर सकते है | इसके साथ आप PhonePe app से Mobile bill payment , Broadband रिचार्ज , Shopping Payment, EMI payment जैसे Service का भी फायदा उठा सकते है |इसमें आपको Cashback भी मिलता है |
ज्यादा जानकारी के लिए : Wallet App PhonePe Account kaise banaye ?
Paytm Cashless Payment app
अगर आपको Train Ticket, Bus Ticket, Plane Ticket, Movie Ticket, Mobile Recharge, Money Transfer, Online Payment करना चाहते है | तो ये app आपके सबसे बेस्ट है
- Paytm app से Cashless Transaction करने से आपको Cashback भी मिलता है |
- कभी कभी तो Paytm में आपको 100% तक Cashback मिल जाता है |
- लेकिन Paytm app से Cashless Transaction का लिमिट है |
- आप केवल 1 रुपये से 10000 रुपये Transfer कर सकते है |
- Payment करने का कोई लिमिट नहीं है |
- ज्यादा जानकारी के लिए : Paytm Kaise Use Kare ?
- How to use paytm wallet in hindi Jankari ?
SBI Freedom
यह Application भारतीय स्टेट बेंक की Mobile Banking App है|
इस Mobile Application से cashless Transaction हो सकेंगे|
-Fund Transfer(रुपये कैसे भेजे)
-Enquiry(खाते का बेलेन्स कैसे जाने, पीछले 5 लेन-देन कैसे जाने)
-IMPS-IMmediate Payment Service(तत्काल रुपये कैसे भेजे)
-Request(जैसे की चेकबुक कैसे मॅँगवाए)
-Topup(रीचार्ज कैसे करे-Mobile,DTH,State Bank MobiCash)
- ज्यादा जानकारी के लिए :
- How to Activate SBI Mobile Banking in hindi
- How to Generate SBI ATM PIN by sms & ATM In Hindi
Extra Inning :
ये how to make cashless Transaction Online इनफार्मेशन आपको जरूर पसंद आयी होगी, Helpful भी लगी होगी.
इंडिया cashless ki और आगे बढ़ रहा है. भारतीय नागरिक होने के नाते आपका ये फर्ज जरूर बताना है की आप इसे कई लोगो तक पहुंचाए.
इस आर्टिकल को facebook, Whatsapp, Twitter पे share करे.
HindiHelpGuru Facebook Page Like करे. और हररोज New Updates पाए .
आपका कोई सवाल या फिर कोई suggestion है तो Comment में जरूर बताये.
I want to register my mobile number with my account at home its my 9105861516
Aapne Bank Bataya Hota To Mai Online Trickes Bata Deta Par aap Bank Me Jake Apana Mobile Number Registare Karva Sakate Hai.
Sir,
Mere pas rupy debit card h but isse online transaction nahi hota h . had bar failed ho jata h. Why ?
Rupy Debit card Kis Bank Ka Hai wo Nahi bataya Aapne. kai Rupey card me ye Problem hoti hai.
kya jio 4g sim gionee p6 mobile me chal shakta he agar chal shakta he to kaise upay bataye
Jio 4G SIm 3G mobile me Chalane Ka tarika Padhe :
Sir
Mere paas jio ka sim hai mai 3g me aap ke trik se baar code mil gya aur sim bhi lekin emergence sim kewal likh rha hai please help me sir
Network settings Check karo, all ,yjio app download – Install kare.