Top 5 Whatsapp future ka Istemal Kaise kare

Whatsapp के 5 Crazy Feature, आपने  किए इस्तेमाल ? . Social Media Plateform Whatsapp ने बीते दिनों में ऐसे कई New Whatsapp Future जोड़े हैं, जिन्होंने Instant Messaging को काफी रोमांचक बना दिया है. इन सबके बीच Whatsapp ने वैश्विक स्तर पर अपना User Base भी बढ़ा लिया है और तकरीबन 1 अरब Users इससे जुड़ चुके हैं.

Users की जरूरतों व प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए Whatsapp कई मजेदार Future लेकर आया है जिनका इस्तेमाल Users को सुखद अनुभूति देता है. आइए जानते हैं Whatsapp ने किन New Whatsapp Future को इनदिनों जोड़ा है.

Best 5 Whatsapp future In Hindi

  1. Image Editing
  2. video streaming
  3. Whatsapp Video Calling
  4. Video to GIF
  5. Animated GIF support

Image Editing :

Whatsapp Me Image Editing Kaise Kare ?

 whatsapp ने अपने App में एक नया Camera Future जोड़ा है जिसके कारण Users अपनी Photo या Videos पर कुछ भी write सकते हैं. इसके अलावा Users Emoji भी जोड़ सकते हैं. User जब भी अपनी कोई नई Photo खींचेंगे या फिर नया Videos बनाएंगे तो वो whatsapp Future से Customise कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर Photo खींचने के बाद जब User उसे Share करेंगे तो अपने आप Photo या Videos को Edit करने का Tools User के सामने आ जाएगा. जिसके बाद वो इस Tools को Use कर सकते हैं.

video streaming :

Is Future Se Aap Whatsapp Videos Ko Download Kiye Bina Dekh Sakte Hai.

WhatsApp Users अब Download करने के दौरान ही Videos की streaming कर सकते हैं. यह Future Animate GIF को भी Support करता है. Google Play Store से आप अपने WhatsApp को Update करके इस Whatsapp Future को Use कर सकते हैं.

इससे पहले, Whatsapp पर Share किए जाने Videos देखने से पहले Download किए जाते थे. नया स्ट्रीम Videos Future उन Users के लिए काम का Future होगा जो Whatsapp में Media manually Download का इस्तेमाल करते हैं.

Videos Calling :

Whatsapp Se Video Calling Kaise Kare ? 

Whatsapp ने लंबे इंतजार के बाद Android और iPhone Operating System वाले Smartphone पर Videos Calling का Whatsapp Future शुरू किया है. यानी Users अब Voice Calling के साथ Videos Call भी कर सकते हैं.

  • इस Future का इस्तेमाल करने के लिए Users को अपना Whatsapp Update करना होगा.
  • साथ ही, Videos Call उन्हीं Users को किया जा सकता है, जिन्होंने अपना  इस Whatsapp Future के साथ Update कर लिया है.
  • Whatsapp में Share किए गए किसी Videos पर अब Download Icon की जगह play Icon दिखता है.
  • वहीं, Videos dialog boxes में नीचे की तरफ Videos का Size दिया होता है.
  • जैसे ही आप play Button को टैप करते हैं, यह Videos आपके DATA की Speed के मुताबिक स्ट्रीम होना शुरू हो जाता है.
  • Useful : Google Due Se Video Call Kaise Kare ?

Video to GIF Convert :

Whatsapp Videos Ko GIF Me Convert Kaise Kare ?

Whatsapp ने Users के लिए Animate GIF Image का  Whatsapp Future को जारी किया है. Users के Latest Update में अब Users GIF Image को भेज और Create कर पाएंगे.

Ye Bhi Padhe :

  1. Facebook Videos Download Kaise Kare ? All Option
  2. Youtube Videos Ko PC Me Save kaise kare ? Simple Tarika
  • इन-App Camera के जरिये 6 सेकेंड से कम की Videos रिकॉर्ड करनी होगी.
  • फिर आपको सबसे ऊपर Right Side में एक Option दिखाई देगा जो Videos को JIF में Convert करने का काम करेगा.
  • इस Option को Select कर Jif बनाई जा सकती है.
  • इसके बाद आप इसे अपने Contact Number को Send कर सकते हैं.
  • यही नहीं, आप Images को भी GIF Image के तौर पर भेज सकते हैं.
  • इसके अलावा Whatsapp Future आप Live Photo को भी GIF के तौर पर भेज सकेंगे.

Animate GIF Support :

Animated Gif File Whatsapp pe Send Kaise Kare ?

  • Whatsapp Users Attach Button की मदद से GIF File भेज सकते हैं.
  • Attach Button को दबाने के बाद User Devise की Gallery में पहुंच जाएगा.
  • यहां से User GIF Image को भेज सकते हैं.
  • इसके अलावा Users अपने हिसाब से इस GIF Image को Small कर सकते हैं.
  • यह Whatsapp Future Videos से GIF में बदलने वाले Future से जुदा है.

Extra Inning :

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा जरूर बताये।
व्हाट्सएप्प से Related  कोई सवाल है तो Comment  में बताये
इस Article को व्हाट्सएप्प पे Share करे.
New Updates  पाने के लिए हिंदीहेल्पगुरु फेसबुक पेज Like  करे.
इस Whatsapp Future का इंजॉय करे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply