हर किसी student का सपना होता है की वो life में कुछ आगे बढे. school time से ही वो सोचना सुरु कर देता है की मुझे क्या बनना है? यहाँ हम करियर की सबसे बड़ी मणि जानेवाली job IAS ऑफिसर के बारे में बता रहे है. यहाँ आपको 12th pass से लेकर IAS बनाने तक का सफ़र अपने सरल शब्दों में हिंदी में बता रहे है. आईएएस कैसे बने की सभी जानकारी details से बताई गयी है.
आईएएस अफसर कैसे बने?
यहाँ मैं आपको कुछ चरण short ( आईएएस कैसे बने ) बता देता हु.
- 1. 12वी क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
- 2. अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में
- 3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
- 4. अब Preliminary Exam एग्जाम क्लियर करे
- 5. अब Main Exam क्लियर करे
- 6. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
- 7. IAS Training को पूरा करे.
Indian Administrative Service, आईएएस का फुल फॉर्म है, और इसका एग्जाम UPSC करता है । आईएएस ही कलेक्टर कमिश्नर पब्लिक सेक्टर का हेड चीफ सेक्रेटरी कैबिनेट सेक्रेटरी बनता है । इंडिया में UPSC का एग्जाम जो की सिविल सर्विसेज के लिए होता है । सबसे टफ माना जाता है. ।
IAS Ke Liye Qualification & Eligibility
- ग्रेजुएट – स्नातक होना अनिवार्य है, किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से।
- कम से कम आपकी आयु 21 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- अगर आप सामान्य वर्ग के छात्र है तो अधिकतम 32 वर्ष, ओबीसी छात्रों के लिए 35 और अनुसूचित जन जाती के लिए ये 37 वर्ष तक परीक्षा दे सकते है।
- जम्मू कश्मीर के छात्र भी 37 वर्ष तक पेपर दे सकते है।
- शारीरिक विक्षमता जो Government के मान्यता में आते है वो 42 वर्ष तक परीक्षा दे सकते है।
- Physically disable केटेगरी में जनरल और ओबीसी के लिए कुल 9 एटेम्पट दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नही है
- डिसएबल सर्विसमेन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए जनरल =37 yrs , ओबीसी = 38 और SC/ST = 40 रखी गयी है और लिमिट सेम है
IAS Exam Ke Liye आयु की गणना कैसे होती है?
न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 1 अगस्त के मुताबिक निर्धारित होती है। जैसे अगर किसी का जन्म 6 अप्रैल, 1986 का हुआ है तो उसकी आयु 1 अगस्त, 2019 को होगी 33 साल 3 महीना और 25 दिन यानी अगर वह व्यक्ति 2019 में पेपर देना चाहता है तो नहीं दे पाएगा। वह व्यक्ति 2018 में भी पेपर देने के योग्य नहीं था क्योंकि उसकी उम्र उस समय 32 साल 3 महीने 25 दिन हो रही थी यानी 3 महीने ज्यादा।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज के लिए कितने मौके मिलते है ?
Friends, आपको ऊपर में एग्जाम के लिए अंतिम उम्र बता दी है । जब तक आप अपने लिमिट के अंदर है, तब तक आपको निचे दिए गए एटेम्पट मिलेंगे. उदहारण के लिए जनरल केटेगरी के स्टूडेंट 6 बार ही एग्जाम दे सकते है । वो भी अगर उनकी आगे 32 Years है तो ।
- जनरल केटेगरी वालो को 6 Attempts
- OBC केटेगरी वालो को 9 Attempts
- SC / ST केटेगरी वालो को Unlimited Attempt
- नोट – अगर आपने फॉर्म भर दिए है मगर एग्जाम नहीं दिया तो वो आपके एटेम्पट में नहीं गिना जायेगा.
IAS Exam Pattern in Hindi
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की आईएएस का एग्जाम UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन कंडक्ट करता है । इस एग्जाम को सिविल सर्विसेज एग्जाम भी कह सकते है. ।
अब में आपको Exams के पैटर्न के बारे में थोड़ा बता देता हु । जिससे आपको इसके Exams के बारे में अंदाज़ा हो जाये. UPSC कैसे एग्जाम क्लियर करने के लिए ३ स्टेजेस पार करने पड़ते है । और जरुरी नहीं है की अगर आपने तीनो पास कर लिए तो आपको आईएएस का ही ऑप्शन मिलेगा. अगर आपने एग्जाम क्लियर कर लिया है और आपके मार्क्स आईएएस की जितनी सीट है उससे कम है तो आपको दूसरा ऑप्शन भी मिल सकता है. जैसे आईपीएस आईएफएस मुझे लगता है अगर आप जनरल कैंडिडेट है तो आईएएस के लिए आपका रैंक 100 के अंदर होना चाहिए. ( आईएएस कैसे बने )
ये भी पढ़े : IPS कैसे बने – क्या है इसका एग्जाम
परीक्षा के चरण – आईएएस परीक्षा के बारे में जानकारी
#1. Preliminary Exam
- इस एग्जाम में 200-200 मार्क्स के 2 एग्जाम होते है.
- दोनों एग्जाम 2-2 घंटे के होते है ।
- जनरल स्टडीज का एग्जाम पास करने के लिए मिनिमम 33 Percent मार्क्स चाहिए.
- UPSC IAS Official website
#2. Mains Exam
- अगर आप प्रीलिम्स एग्जाम पास कर लेते है तो आपका Next टारगेट होगा Mains एग्जाम क्युकी इसका सिलेबस थोड़ा लम्बा है इसीलिए में आपको निचे हेल्पफुल लिंक्स दे देता है जहाँ से आप UPSC CSE Mains का सिलेबस एक्सेस कर पाएंगे.
IAS – UPSC syllabus 2019 pdf download
- यहाँ से आप यूपीएससी एग्जाम सिलेबस पीडीऍफ़ में पा सकते है – Download
- अगर आप syllabus को हिंदी में चाहते है तो यहाँ क्लिक करे – Download
#3. Interview ( Final)
- अगर आप Mains एग्जाम भी क्लियर कर लेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
- इंटरव्यू के टोटल 275 मार्क्स होंगे जिसमे पर्सनालिटी टेस्ट भी होगा.
इंटरव्यू के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसमे Mains और इंटरव्यू के नंबर मिलकर लिस्ट बनायीं जाएगी अगर आपका सपना आईएएस अफसर बनने का है जो काम से काम 100 रैंक के अंदर आपका नाम आना चाहिए वैसे ये कोई फिक्स नहीं है बस आप तैयारी में लगे रहे.
ये भी पढ़े : परीक्षा में सफल होने के उपाय हिंदी में
IAS Training Period
आईएएस कैसे बने : ट्रेनिंग पीरियड में 4 फेज होते है आईएएस अफसर आदित्य तुली इसके बारे में जानकारी दे रहे है.
- Foundation Course ( तीन महीने ) –
- लबासना यानि लाल बहादुर शाष्त्री नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिस्ट्रशन नामक प्रसिद्ध शिक्षण केंद्र आपका इंतज़ार करेगा । यहाँ पर आप क़ानूनी तौर पर शिक्षित बनाये जायेंगे । और आपको कानून, शासन आदि की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। ( ये कोई फिक्स जगह नहीं है । )
- Bharat Darshan –
- अब बारी आती है भारत दर्शन की जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, आपको यहाँ देश के विभिन्न राज्यों में ले जाया जायेगा । आपको यहाँ नयी नयी कलाएं भी सिखाई जाएँगी। इस कड़ी में आप सरकार के कई मंत्री से भी मिलेंगे।
- Phase 1 –
- अब आप फिर से अपने संस्था में पहुंच जायेंगे । अब वक़्त है अपने जॉब के बारे में नज़दीकी से समझने की । यहाँ आप सरकारी तंत्र में काम कैसे होते है । क्या क्या सिस्टम है, आप सब जान जायेंगे । साथ में आपको खेल, घुड़सवारी आदि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
- Induction –
- तो जनाब हो गया पूरा काम । अब आप ऑफिशियली एक आईएएस अफसर बन जायेंगे । जोइनिंग लेटर के लिए अब आप सभी कैंडिडेट को राष्टपति भवन ले जाया जायेगा । यहाँ आप भारत के महामहिम राष्टपति से मिलेंगे।
ये सब पढ़ना बड़ा आसान है. लेकिन UPSC Exam Pass करना कोई बच्चो का खेल नहीं है. आपको अपने अभ्यासकाल से ही इसकी तैयारी आरम्भ कर देनी होती है.
आईएएस की सैलरी और सुविधाएं –
आईएएस की सैलरी 60000 (लगभग ) से स्टार्ट हो जाती है और यह २. ५ लाख तक जा सकती है. आईएएस अफसर को मिलने वाली सुविधाएँ कुछ इस प्रकार है
- आईएएस अफसर को बडा बंगला रेड लाइट वाली कार Security Guards, Servants, Cooks मिलते है.
- आईएएस को फ्री इलेक्ट्रिसिटी एंड टेलीफोन मिलता है और इसका बिल सरकार भुगतान करती है
- आईएएस अफसर की सिक्योरिटी एक प्राइवेट जॉब से कई हज़ार गुना अच्छी होती है यानि एक चीफ मिनिस्टर के लिए भी आईएएस को हटाना Easy नहीं होता.
- ऑफिसर्स चाहे तो फॉरेन स्टडी लीव के लिए भी अप्लाई कर सकते है जिसमे उन्हें फॉरेन की रेपुटेड यूनिवर्सिटी में स्टडी करने का मौका मिलता है उनका खर्चा गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया उठाती है.
- असल में आईएएस ऑफिसर्स की पावर ही किसी सुविधा से कम नहीं होती.
ये भी पढ़े : बैंक job के लिए कौन सा exam पास करे?