गुरु पूर्णिमा शायरी – New Best Latest Collection For Happy guru Purnima Shayari in Hindi 2019. गुरु और शिष्य के संबधो को याद करके गुरु के प्रति अपनी संवेदना के साथ कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन ” गुरु पूर्णिमा ” है. आज हम यहाँ Guru Purnima की इ के साथ Happy Guru Purnima wishes, गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाये, Guru Purnima Quotes in Hindi and English, Marathi Gujarati Shayari for Guru Purnima, images, Photos के साथ दे रहे है. हैप्पी Guru Purnima WhatsApp status और status video Free download के लिए यहाँ दिया जायेगा.
गुरु पूर्णिमा हिन्दुओ का एक पवित्र त्यौहार है. भारतीय संस्कृति के साथ इसका नाता सालो पुराना है. हमें जीवन की रह में पथदर्शक बनके हमारी सहायता करनेवाले सभी लोग हमारे लिए गुरु ही है. जैसे माता – पिता, शिक्षक, friends, या फिर ओर कोई. हम सब इन लोगो के बताये रस्ते पर चलके जीवन की रह में आगे बढे है तो हमारा कर्तव्य बनता है ही हम भी आज के दिन इसके लिए कुछ ना कुछ जरुर करे. गुरुओ का सन्मान करे और इसके आशीर्वाद ले.
- Guru Purnima के लिए special भाषण script हमने तैयार किया है. इस लिंक से पढ़ सकते है.
Guru Purnima Bhashan – स्पीच हिंदी में.
गुरु पूर्णिमा शायरी हिंदी में
आज इस लेख में हम गुरु पूर्णिमा शायरी आपको दे रहे है. हमने ऑनलाइन media से सबसे बेस्ट गुरु पूर्णिमा पर शायरी, Quotes, और whatsapp status कलेक्शन यहाँ दिया है. आप इसे पढ़ सकते है और ऑनलाइन शेयर भी कर सकते है.
Guru Purnima shayari in hindi
happy guru purnima hindi shayari, guru purnima ki shayari hindi mai, Guru Purnima Shubhkamanaye SMS Hindi
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
शिल्पी छैनी से करे , सपनों को साकार !
अनगढ़ पत्थर से रचे , मनचाहा आकार !!
माटी रख कर चाक पर , घड़ा घड़े कुम्हार !
श्रेष्ठ गुरू मिल जाय तो , शिष्य पाय संस्कार !!
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मेने खोया, बस गुरु को पाया है!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दिया बेफिकर तुने अब फिकर केसे करू,
फिकर अब ये है गुरु तेरा शुक्रिया केसे करू!Wishes TO All Happy Guru Purnima
करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“सतगुरु के महिमा अनंत, अनंत कियो उपकार
लोचन अनंत उघाड़ियाँ, अनंत दिखवान हार.”
…इन्ही शब्दों से गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपको पसंद आएगा : गुड मोर्निंग शायरी का नया संग्रह
गुरु के लिए शायरी – Quotes
- गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को भेजे ये सन्देश SMS, शायरी और शुभकानाए .
गुरुदेव !आपकी कृपा का सहारा छूटने न देना।
हम सच्चे बनें और सच्चाई के मार्ग पर चलें,
भूल से भी हमें झूट के मार्ग पर जाने ना देना ।
हे गुरुवर !
“वह शिष्य ही क्या जो आपसे मिलने की दुआ न करे ?
भूल कर अपने गुरुवर को जिंदा रहूँ कभी ये भगवान न करे ।
गुरु गोबिंद दोऊ खड़े काको लागूँ पाँय। बलिहारी गुरु आपकी जिन गोबिंद दियो बताय।। ~कबीर
(If teacher and God are both in front of me, who will I greet first? Of course the teacher. It is only because of teacher’s teaching that I am able to see God.)
हे गुरुदेव !आपके साथ मेरी श्रद्धा की डोर कभी टूटने न पाये. मैं प्रार्थना करता हूँ, हे गुरुदेव !आपके श्रीचरणों में मेरी श्रद्धा बनी रहे, जब तक है मेरी यह जिन्दगी है| प्रभु करे कि प्रभु के नाते आपके साथ हमारा हमेशा गुरु-शिष्य का सम्बंध बना रहे.
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार.
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया,आप उसे छूटने न देना ।
गुरुदेव आपकी याद का दामन,आप कभी छूटने न देना ॥
हमारी हर साँस में आप और आपका ही नाम रहे ।
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना ॥
ये भी पढ़े : हर हर महादेव शायरी – mahadev ki 500 Shayari
Guru Purnima 2019 Shayari in Hindi
- वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे,
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे।
- जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके क़दमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।
- जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से सबका बेडा पार हो जाता है।
Happy Guru Purnima Shayari SMS
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु!
शुभ गुरु पूर्णिमा
दिया ज्ञान का भंडार मुझे… किया भविष्य के लिए तैयार मुझे…
जो किया आपने उस उपकार के लिए… नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए….
Happy Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा पर विशेष शायरी
अपने संसार से तुम्हारा परिचय कराया,
उसने तुम्हे भले बुरे का आभास कराया!
अथाह संसार में तुम्हे अस्तित्व दिलाया,
दोष निकाल कर तुम्हे अच्छा व्यक्ति बनाया!!
शुभ गुरु पूर्णिमा
गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया….
दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया…
एसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया!
शुभ गुरु पूर्णिमा
ये भी पढ़े : जीवन में सफलता कैसे पाए? कब्याबी के तरीके
Guru Purnima Whatsapp Status SMS
गुरू वो नही जो केवल ज्ञान दे वरन गुरू वह है जो हमारे निराश जीवन मे आशा रूपी दीपक प्रज्वलित करे और उन्नति के पथ पर अग्रसित करे!
भारतीय संस्कृति में ‘आचार्य देवो भव’ कहकर गुरु को शिष्य द्वारा असीम आदर एवं श्रद्धा का पात्र माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य के तीन प्रत्यक्ष देव हैं – 1. माता 2. पिता 3. गुरु।
गुरु पूर्णिमा का दिवस केवल गुरु पूजा का दिवस नहीं है, बल्कि यह दिवस प्रत्येक शिष्य के अपने-अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति का दिवस है।
संत चरणदास जी महाराज की शिष्या सहजो बाई ने लिखा है –
राम तजुं पर गुरु न विसारूं,
चरण दास पर तन मन वारूँ
हरी ने जन्म दियो जग माहीं
गुरु ने आवागमन छुड़ाई.
हरी नें पाँच चोर दिए साथा ,
गुरु ने छुडाय लई अनाथा
हरी ने माया जाल में गेरी
गुरु ने काटी ममता बेडी .
अर्जुन रथ पर सवार है. लेकिन उसका सारथि कृष्ण ही उसका मार्गदर्शक है. हर कोई शिष्य है और उसे अर्जुन की तरह गुरु की जरुरत है. भगवान ही गुरु है. गुरु ही भगवान है. भक्त जिस भगवान की पूजा करता है वह उसकी कल्पना पर आधारित होता है लेकिन गुरु तो शरिर से उपस्थित है और उसका मार्गदर्शन कर रहा है.
सब धरती कागज करू, लेखनी सब वनराज।
सात समुंद्र की मसि करु, गुरु गुंण लिखा न जाए।।
यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान।
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान।।
गुरु पूर्णिमा की शायरी – 2 Line Shayari SMS
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।
जो झुक जाता है उसके आगे वो सबसे ऊपर उठ जाता है,
गुरु की छत्र छाया में सबका जीवन सुधर जाता है।
पढ़े : संत कबीर के जीवन की कहानी
Happy Guru Purnima Quotes In Hindi
सच्चा गुरु हमारे मिथ्या बोध को नष्ट कर देता है और हमें शास्त्रों के सच्चे अर्थ का बोध करा देता है। सुगति और कुगति के मार्गों तथा पुण्य और पाप का भेद प्रकट कर देता है, कर्तव्य और अकर्तव्य का भेद समझा देता है, उसके बिना और कोई भी हमें संसार सागर से पार नहीं कर सकता।
गुरू की कृपा से शिष्य के लक्ष्य का मार्ग आसान होता है। गुरु हमारे अंतर मन को आहत किये बिना हमें सभ्य जीवन जीने योग्य बनाते हैं। दुनिया को देखने का नज़रिया गुरू की कृपा से मिलता है।
गुरुर्देवो गुरुर्धर्मो गुरौ निष्ठा परं तपः। गुरोः परतरं नास्ति त्रिवारं कथयामि ते ।। भगवान शिवजी कहते हैं – “गुरु ही देव हैं, गुरु ही धर्म हैं, गुरु में निष्ठा ही परम तप है। गुरु से अधिक और कुछ नहीं है।
गुरु के अलावा साधक का पथ-प्रदर्शक कोई नहीं होता। सिद्धि दिलाना तो गुरु के हाथों में होता है। गुरु वही है जो शिष्यों को समझाने में दक्ष है। “गु” शब्द का अर्थ है, “अज्ञान” और “गुफा” और “रु” शब्द का अर्थ है “प्रकाश”। गुरु शिष्य के हृदय के अज्ञान के अंधकार को ज्ञान-रूपी प्रकाश से उज्ज्वल बनता है।
गुरु पूर्णिमा वो दिन है, जब आदि योगी ने आदि गुरु में रूपांतरित होकर विश्व को आध्यात्मिक प्रक्रिया भेंट की। इस दिन पहली बार मनुष्यों को यह याद दिलाया गया कि अगर वे मेहनत करने के लिए तैयार हैं, तो अस्तित्व का हर दरवाज़ा खुला है।
Guru Purnima Special Shayari in Hindi
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ!
तभी बनता जीवन का सही आकर,
गुरु ही सफल जीवन का आधार!!
Happy Guru Purnima ki Hardik Shubhkamnaye
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो लेकिन
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये और..
मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये ।”
“गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Guru Purnima Sms For Teacher
Guru Purnima Sms For My Teacher In Hindi – अपने teacher – शिक्षा को भेजेने के लिए शायरी SMS
जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं,
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
अज्ञानता के अंधेरे से दूर
आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को छोड़ देते हैं और
जीवन के शिखर अनुभवों की ओर बढ़ो.
मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया,मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया, मैं ओर से सचमुच धन्यवाद, आपका मेरे जीवन में होने के लिए …”हैप्पी गुरु पूर्णिमा”
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Happy Guru Purnima 2019 Shayari, Images, Photos, picture, SMS, Quotes, Guru Purnima Par Shayari, Shayri ki dayri. teachers Ke Liye, Guru ke Liye SMS, 2 Line Shayari, Marathi Gujarati, English Language Font, New, Latest and Best Shayari Collection For Guru Purnima 2019, Whatsapp Status SMS, Videos, Free Download, Guru Ka Mahava. Sher For Kavita, Poems For Guru Purnima In Hindi. By hindiHelpguru.com Website.