Sant Ravidas Jayanti Shayari Status Videos
Ravidas Jayanti 2019: In India, many great saints-saints were born and blessed with this greatness by their deeds and great ideas. This is the reason that for centuries, India has been called as World Guru. Among these great saints-saints born in India, the name of the great Saint Ravidas is also included.
Sant Ravidas Jayanti Whatsapp Status Video
Free Download Sant Ravidas Jayanti Video Status For Whatsapp In hindi, Short Videos For guru raidas Jayanti Shayari SMS.
संत रविदास की जानकारी हिंदी में
महान संत गुरु रविदास के जन्म से जुडी जानकारी नही मिलती है लेकिन साक्ष्यो और तथ्यों के आधार पर महान संत गुरु रविदास का जन्म तथ्यों के आधार पर 1377 के आसपास माना जाता है हिन्दू धर्म महीने के अनुसार महान संत गुरु रविदास का जन्म माघ महीने के पूर्णिमा के दिन माना जाता है और इसी दिन हमारे देश में महान संत गुरु रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
संत रविदास का जन्म सन् 1388 (इनका जन्म कुछ विद्वान 1398 में हुआ भी बताते हैं) को बनारस में हुआ था। रैदास कबीर के समकालीन हैं।रैदास की ख्याति से प्रभावित होकर सिकंदर लोदी ने इन्हें दिल्ली आने का निमंत्रण भेजा था।मध्ययुगीन साधकों में रैदास का विशिष्ट स्थान है। कबीर की तरह रैदास भी संत कोटि के प्रमुख कवियों में विशिष्ट स्थान रखते हैं। कबीर ने ‘संतन में रविदास’ कहकर इन्हें मान्यता दी है।
कौन थे संत रविदास
गुरु रविदास को रैदास भी कहा जाता है. उन्हें महान संत, दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और भक्त के तौर पर जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह की पूर्णिमा के दिन गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है.
मीरा के गुरु
ऐसा कहा जाता है कि संत रविदास ही मीरा के गुरु थे. मीराबाई उनसे काफी प्रेरित थीं. कई कहानियों में उल्लेख मिलता है कि उन्होंने कई बार मीरा की जान बचाई. साथ ही उन्हें भक्ति का ज्ञान भी दिया.
गुरु रविदास जयंती 2019: कब मनाई जाती है संत रविदास जयंती
हर साल देश भर में गुरु रविदास जी की जयंती माघ महीने में पूर्णिमा के दिन बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। संत रविदास जयंती पर उनके अनुयायी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। उसके बाद अपने गुरु के जीवन से जुड़ी महान घटनाओं को याद कर उनसे प्रेरणा लेते हैं।
Useful : Shayari For Good morning Wishes
Sant Ravidas ke Dohe in Hindi
संत रैदास के प्रचलित दोहे – शायरी
जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात
हरि-सा हीरा छांड कै, करै आन की आस
ते नर जमपुर जाहिंगे, सत भाषै रविदास
करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस
कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास
रविदास जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच,
नर कूँ नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच
कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै
कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै
Sant Ravidas Status Quotes in Hindi
हरि की आशा छोड़कर जो दूसरे की आशा करता है, वह व्यक्ति निश्चित ही यमपुरी जाता है। संत रविदास
रविदास जी कहते है कि : हे प्रभु ! मैं क्या कहूँ? जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नही है, वास्तव में संसार असत्य है
भ्रम के कारण साँप और रस्सी तथा सोने के गहने और सोने में अन्तर नहीं जाना जाता, किन्तु भ्रम दूर होते ही इनका अन्तर ज्ञान हो जाता है, उसी प्रकार अज्ञानता के हटते ही मानव आत्मा और परमात्मा का मर्म जान जाता है, तब परमात्मा और मनुष्य मे कोई भेदभाव वाली बात नहीं रहती
स्वामी एक है, और वह अनेक रुपों में सर्वव्यापक है, ‘वह’ सब प्राणियों के भीतर स्वयं प्रतिष्ठित होकर आनन्द ले रहा है ‘वह’ मेरे हाथ से भी अधिक निकट है और बड़ी सहजता से उसकी प्राप्ती हो सकती है
संत रविदास जी कहते है कि : भ्रम के नष्ट होने पर ही प्रभु प्राप्ति संभव है
संत रविदास जी कहते है कि : निराकार प्रभु को अपने आप को समर्पित करने से उस की प्राप्ति होती है पूजा की सभी वस्तुएं संसारिक है
संत रविदास जी कहते है कि : मोह-माया में फसा जीव भटक्ता रहता है। इस माया को बनाने वाला ही मुक्ती दाता है
संत रविदास जी कहते है कि : हरि सिमरन से भवसागर पार होता है। इस लोक में भी हरि नाम जीवअत्मा का एक मात्र सहारा है
सिर्फ जन्म लेने से कोई नीच नही बन जाता है, इन्सान के कर्म ही उसे नीच बनाते हैं. – Sant Ravidas
Also read : Kabhir Ke Dohe – Jivan Parichay
Sant Ravidas jayanti ki shubhkamnaye
आप सबको संत रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं |
हिंदू तुरक नहीं कछु भेदा सभी मह एक रक्त और मासा।
दोऊ एकऊ दूजा नाहीं,
पेख्यो सोइ रैदासा।।
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।
हैप्पी गुरु रविदास जी जयंती।
कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव,
जब लग एक न पेखा।
वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा।।
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।
Agar Ek Arya Akela Hai Toh Usse Sawayam Adhyayan Karna Chahiye.
Agar Do Ho Toh Unhe Paraspar Prashnottar Karna Chahiye
Aur Agar Ek Se Jyada Ho Toh Unhe Satsang Karna Chahiye
Aur Vedo Ke Adhyaya Padne Chahiye. Happy Guru Ravidas Jayanti!
Prabhu Ji Tum Chandan Hum Paani
To hi Mohi Mohi Tohi Anter Kaisa
Tujhaai Sujhantaa Kachhoo Nahei
Chal Man Har Chatsal Parhaoon. !!
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti !!
गुरु संत श्री #रविदास जी की #जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन एवं समस्त देशवासियों को संत #रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।