NIOS DELED 2nd Year All Information – Schedule

this Article Provided Nios Deled All Information in Hindi Language. here info by NIOS DELED 2nd  Year /Semester All Book Pdf Download, Course code 506, 507, 508, 509 and 510 Assignment Answer Free Download In Hindi And English Language. 2nd Semester All Course MCQ, Short Question and Answer, 2nd Semester all Subject Semple – Model Question Paper. deled 2nd Semester SBA ( School Based Activity ) Format And Solution Free Download. course 514 Information For How To solve Practice Teaching and create Documents.

नमस्कार, HindiHelpGuru website पर फिर से DELED 2nd Semester में आपका स्वागत है. आप सभी ने 1 semester की exam दे दी है. हलाकि इसमे course 504 और 505 exam date November में दिया गया है. इसके बाद आपका 1st Year पूरा हो जायेगा. बाद में शुरू होगा NIOS DELED 2nd Year का Study कार्यक्रम.

आपको पता होगा की HindiHelpGuru website आपको विश्वसनीय जानकारी और मार्गदर्शन 1st year में दिया है. hindihelpguru द्वारा तैयार किया गया DELED Study materials से कई student को हेल्प मिली है. ये बताने में ख़ुशी हो रही है की deled के 5,56,885 student ने इस website पर भरोसा करके study materials का इस्तेमाल किया है. deled के सभी student ने इस website पर 73,82,225 pageview करके विजिट किया है. DELED Related 12540  comment के सवालो के जवाब हमने दिए है.

NIOS DELED 2nd Year शुरू होने में अभी देर है लेकिन NIOS Official website ने इसका Schedule जारी किया है, मतलब 1st year exam के बाद तुरंत 2nd Year का 1st-semester शुरू हो जायेगा. आपको ये पता होना चाहिए की DELED 2nd Year के विषय क्या है. assignment किस subject के बनाने है. DELED 2nd Year SBA में क्या करना है. कब करना है. Assignment कब तैयार करना है और कब submit करना है. PCP में अबकी बार क्या करना है? इन सभी सवाल के जवाब यहाँ दे दिए है. साथ में HindiHelpGuru DELED 2nd Year में आपको क्या देगा ये भी बताया गया है. ध्यान से इसे पढ़ ले.

NIOS DELED 2nd Year All Information in hindi

NIOS DELED 2nd year Schedule and Activities 

Online Submission of II Year Admission

  • DELED 2nd Year के लिए 6000/- रुपये 7 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 तक जमा करना था . जिसको बढाकर 10 अगस्त तक कर दी गई थी. इसके बाद  द्वितीय वर्ष प्रवेश शुल्क ऑनलाइन सबमिट किया गया. अब कोई New Date आनेवाली नहीं है.
  • पहली सेमेस्टर परीक्षा में असफल या ABSENT शिक्षक परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षा के लिए उचित पंजीकरण के बाद 1st वर्ष की आगामी परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे शिक्षकों को भी 7 जुलाई-2018 तक दूसरे वर्ष के लिए प्रवेश करने की आवश्यकता है ऐसा NIOS ने बताया है. ( लेकिन इसमे कोई और स्पष्टता नहीं की गयी है. लेकिन हम ये मान लेते है की exam में faill होने वाले student को मौक़ा मिलेगा. )
  • जिस student ने 2nd Year admission के लिए fees payment कर दिया है पर status में बता नहीं रहा है तो आप NIOS को Mail कर दे. [email protected]
  • 2nd Year Examination fees Status check करने का तरीका : Click Here

 DELED 2nd Year PCP Schedule

  • सभी राज्यों में DELED 2nd Year PCP Schedule अगस्त – सितम्बर 2018 तक तैयार करके NIOS Official website पर Upload किया जायेगा.
  • September – October 2018 में आपके Study Center में PCP Session शुरू होगा.
  • अबकी बार 2 periods ( चरण ) में PCP Session आयोजित किया जायेगा.
  • 1st spell 8 days( 10AM‐5 PM)‐ Course‐506,507,508
    2nd spell 7 days (10 AM‐5 PM)‐Course‐509 and 510
  • 31st October 2018 तक आपके PCP activities के अंक ऑनलाइन submit किये जायेंगे. ( ये काम study center करेगा)

अगर आपको पता नहीं है की PCP में क्या करना है तो इस PDF PCP Schedule को download करे : Click Here

DELED 2nd year Assignment Process 

1st year की तरह आपको deled 2nd year में भी subject आधारित assignment तैयार करके submit करना है.

DELED 2nd Year में course code 506, 507, 508, 509 or 510 के assignment तैयार करना है. इन सभी course की विस्तृत चर्चा हम अलग से करेंगे.

DELED 2nd Year Assignment Answer – Question

  • आपको इस HindiHelpGuru website और NIOS Website से deled assignment question paper मिल जायेंगे.
  • सभी question के answer खुद तैयार करने है. यहाँ भी सभी Solved PDF File Hindi और English में Free दी जाएँगी.
  • assignment answer कैसे लिखना है और file कैसे तैयार करनी है इसकी जानकारी : Click Here
  • p.c.p संचालन के दौरान 506-510 का assignments (T.M.A ) जमा करने की तिथि 31st October 2018 है.
  • November ‐ December 2018 तक आपके assignment के अंक ऑनलाइन submit कर दिए जायेंगे.

DELED 2nd Year WBA ( Workshop Based Activity )

November 2018 तक WBA पूरा करने का लक्ष रखा गया है.

इसके लिए 10 – 12 दिन का Schedule होगा. जिसमे विभिन्न गतिविधियाँ का आयोजन study center में किया जायेगा.

WBA File ( code 513 ) – Document तैयार करना है. ( HindiHelpGuru PDF Solved Files देगा. )

Second Year: Workshop Based Activities of Second Year is of 4 credits comprises of varieties of
activities during 12-day workshop

  • Concept mapping in any two subjects- language, Maths, EVS, Sc/S.Sc.
  • Acting on Art, Physical & Health and Work Education
  • Analysis of Time Table/annual activity calendar
  • School community relationship
  • Seminar presentation
  • Participation on process evaluation

इसकी विस्तृत चर्चा हम दुसरे आर्टिकल में करेंगे.

DELED 2nd Year Practice Teaching (PT)

आपके ही school में या फिर study center जो भी school बताये इसमे जाके Practice Teaching करना है. इसके लिए आपको पाठ आयोजन ( Lesson planning  ) file तैयार करना है.

four subjects (Language, Mathematics, Environmental Studies and Science/ Social Science).

HindiHelpGuru आपको Best Lesson planning के Document – Files Provide करेगा.

इसके लिए WBA के बाद का समय निर्धारित किया गया है.

Online Submission of DELED 2nd Year Examination Fee

exam fee Rs.250/‐ per paper है. बाद में आपको As per Schedule के आधार से New Updates Nios और HindiHelpguru website से मिलती रहेगी.

Important Notes :

  • आपको Swayam Platform पर अपना Registration करके रखना है. जब भी नया course अपलोड हो Inroll करना ना चुके.
  • अबकी बार आपका swayam Registration और Activity भी check की जाएगी.
  • SWAYAM Prabha DTH Vagda channel No. 32 जरुर देखे. या फिर Youtube पर सिर्फ NIOS DELED के ही videos का अभ्यास करे.
  • Study Centre Coordinators आपका swayam रजिस्ट्रेशन का email address लेंगे और आपको verify करना पड़ेगा की आप swayam पर study करते है. swayam Registration – एनरोल की जानकारी :  Click Here
  • फेक website और Youtube चेनल का study materials ना पढ़े. और ऐसी website पर भरोसा ना करे.
  • अभ्यास के लिए कोई भी study book खरीदने की जरुरत नहीं है. NIOS और hindihelpguru website पर PDF Format दिए जायेंगे.

ये थी आपके लिए NIOS DELED 2nd Year All Information. इसके आलावा जब जब कुछ नया updates आयेगा आपको बताया जायेगा. हमारे साथ बने रहे.

Best Of Luck to…. NIOS DELED 2nd Year

  • हमारे नए Telegram Group में सामिल होने के लिए : Click
  • अगर आपका कोई भी सवाल है तो यहाँ पूछे : Ask.hindihelpguru.com 

25 Comments

  1. Anuja Bajpai

    D.EL.ED BTC. k 2nd semester me U.P. SEstudent hu. College manmani fees le rae hain. Director, Principle sb chup hain. Koi complaint ni sunta or marks km dene ki dhamki dete hain. iski complaint kaha kare? please suggest karen.

  2. Dharmeandra Kumar yadav

    Sir mere resitation name kuchh galat huaa hai sir abhi sudhar sakta hai plz reply

  3. Shubham shrivastav

    Sir plz bataye ki Dec. Me 18 se 27 tak ki dates me koi workshop dates to nahi hna aur sir mai 506 507 bad me de skata kya plz reply

  4. Om Prakash Singh

    Sir mujhe 506 ke assignment ka notes nhi mil rha kya aap mujhe notes ko email kr skte hain

  5. Chandra Prakash Tiwari

    Sir mai 1st aur 2nd dono semester me absent hu pariksha shulk bhi nhi jama kr paya exam bhi nhi diya ab 2nd year ka fees jama karke class le raha hu kya hamara dono semester ki pariksha aur assignment jama ho jayega aur ham deled ka labh le payege

  6. Ratan Kumar jha

    Mere inter mai science subjects hai lekin Maine ,2 year ka form fill up Kar diya hai jisemai 509 mai sst hai koi problem to Nahin hai Na please jawab de.

  7. Sir meri 504,505 ka exam fee payment nhi ho paya but 2nd year registration kra chuki hun to kya main exam nhi de sakti plz tell me sir main kya kru payment ke Liye dusri date nhi mil sakti

Leave a Reply