How To Book Train Ticket By SMS ? यदि आपको कही घूमने जाना है, और Railways में सफर करना है तो टिकट बुक कराना जरुरी बन जाता है. क्यों की आजकल बिना टिकट आपको जगह नहीं मिल पाती. आपको यहाँ घर बैठे अपने मोबाइल से Train ticket booking कराने का तरीका बताया गया है. आप बिना इन्टरनेट इस्तेमाल किये ट्रैन टिकट बुकिंग करावा सकते है.
अब आपको Railways टिकट बुक कराने के लिए लंबी-चौड़ी लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना Internet – Offline के भी Train ticket booking कर सकते है, इतना ही नहीं, इसके लिए यह भी जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन ही हो। आप SMS भेजने वाले साधारण Mobile Phone के जरिए Train ticket booking कर सकते हैं।
मोबाइल ट्रैन टिकट बुकिंग कैसे करे
Step To Train ticket booking Thru SMS :
- अपने मोबाइल नंबर से 139 पर SMS भेजना होगा. इस SMS में आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन, गंतव्य, यात्री की तारीख, क्लास और पैसेंजर डीटेल भेजनी होगी.
- 139 पर BOOK <Train No> <From City> <To City> <Travel Date (DDMM)> <Class> <Passenger1-Name> <Age> <Gender> <Passenger2-Name> <Age> <Gender> मैसेज करें.For Example : : BOOK 12420 NDLS BST 1208 2S AMAR 23 M Srishti 20
3. जवाब में आपको Railways की ओर से एक मैसेज प्राप्त होगा. इसमें ट्रांजेक्शन आईडी, टिकट अमाउंटऔर सीट की डीटेल होगी.
Train ticket booking Payment Kaise Kare ?
4. टिकट का मोबाइल पेमेंट करते समय IMPS ((Interbank Mobile Payment Service / Immediate Payment Service) तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप Mobikwik, ICICI Bank, Vodafone Mpesa के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं.
5. Details Verification होने के बाद आपका Train ticket booking हो जाएगा.
6.अंत में आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
7. अब आपको Ticket Print करवाने की आवश्यकता नहीं, बस मोबाइल में यह SMS होना बहुत है.
8. हालांकि शर्त है कि आप एक बार में 6 यात्रियों के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं.
Train Ticket Cancellation Kaise Kare ?
9. आप चाहें तो 139 पर CAN भेजकर टिकट कैंसल भी करा सकते हैं.
10 . साथ में PNR नंबर और IRCTC यूजर आईडी भी डालनी होगी.
11. ट्रैवल करते समय मोबाइल में SMS होना चाहिए. इसके प्रिंट आउट की जरूरत नहीं है.
Note : मोबाइल से टिकट बुक कराने के लिए आपके पास IRCTC अकाउंट और Online Banking सुविधा होना जरूरी है.
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने का तरीका
- Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा।
- Step 2: Login Account
IRCTC की वेबसाइट ओपन होने के बाद यहाँ सबसे ऊपर आपको Menu का ऑप्शन दिखेगा। IRCTC Account Login करने के लिए उस पर क्लिक करके “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे।
- Step 3: Enter Plan My Journey Details
Sign In करने के बाद आपको “Plan My Journey” का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे “Select Favourite Journey List” होगी इसमें आपको कुछ Details भरनी है।
- From Station – यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम।
- To Station – कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम।
- Journey Date – यात्रा करने की तारीख।
- Ticket Type – यहां पर E-Ticket ही रहेगा।
- ई-टिकट आपको आपके फोन पर मैसेज के द्वारा और ईमेल आईडी पर मिलेगी। अगर आपके पास टिकट चेक करने वाला आता है तो आप अपने मोबाइल में मैसेज दिखा सकते है। सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।
- Step 4: Select The Train
जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपके सामने उस रूट पर जाने वाली सभी गाड़ियों की लिस्ट आ जायेगी।
- किस Train से आपको जाना है।
- कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है। (एसी या स्लीपर )
- किस कोटे में रिजर्वेशन करना है जैसे- जनरल कोटा, लेडीज कोटा या फिर VIP कोटा।
- Step 5: Book Now & Enter Passenger Details
जिस दिन के लिए IRCTC Railway Ticket Bookings करनी है तो उस दिन की ट्रेन बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।
जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसे पैसेंजर डिटेल पेज कहते है। इसमें आपको यात्री की कुछ जानकारियाँ भरनी होगी जैसे –
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- जेंडर (मेल या फीमेल)
- वो बर्थ जो यात्री चाहता है।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा करने पर, बच्चे का विवरण दर्ज करें।
- Step 6: Enter Phone Number
अब नीचे आपको फोन नंबर डालना होगा जिस पर आपकी टिकट आएगी। सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले। उसके बाद अब Next पर क्लिक करे।
- Step 7: Select Payment Mode
अब आपको अपने Ticket की सारी जानकारी दिखेगी और पेमेंट मोड भी जैसे- क्रेडिट और डेबिट कार्ड से, वॉलेट आदि से और भी कई ऑप्शन्स है पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार सिलेक्ट करे।
Extra Inning :
इस तरह आप Railways Train Reservation कर सकते है. इसके आलावा आप Mobile Ticket Booking (IRCTC) App Aur IRCTC Connect app से भी हेल्प ले सकते है. या फिर Train Ticket Booking India website पे भी आप कर सकते है.
how to know promo code (paytm , mobikwik) day by day
wait i am Create Daily paytm and Mobiwiki Promo code.
Hello sir koi aisa app bataye jo intermediate ka math and physics ka sawal batade aur ya koi email id batade jo uspar sawal ka jawab de de plz help
Bro app Google Play Store Se Photomaths App Download kare aur Use kare.
hello sir i am prince i have a problem sir please s tell me the solutions sir mai mtk sitting me gaya waha se kya kewa uske bad mera mobile me network nahi awraha na he simcard me koi on fo ke option de raha or ek trun on ridio of bhi nahi ho raha hi so help me sir please
Aapke Mobile ki sabhi settings defult kar dijiye. mobile ko ek bar reboot kar lijiye. ho jayega.