professional success pane ke 10 Thinking’s : Hindi Tips

Life  में successful होना हर कोई चाहता है. सभी को life में कुछ न कुछ अच्छा करना है. सभी सोचते है की मैं life me professional success कैसे बनु. succses होने के लिए क्या किया जाये. सफल होने के लिए हमारी thinking कैसी होनी चाहिए. इस article में HindiHelpGuru ने आपके लिए 10 Ideas – Tips  बताये है. इसे life में follow करके आप professional success पा सकते है।

professional success : 10 Thinking’s

professional success 10 Thinking's

नौकरी हो या bussiness , success के लिए कुछ skill जरूरी होते हैं। कुछ बातें कुछ विचार है जो हमें लाइफ में success बनाते है. हम सफल होते है या असफल होते है ये हमारी सोच में ही होता है. हमें अपनी thinking  बदलना है. ताकि हम लाइफ में professional success पा सके।  आइए आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जो हर सफल प्रोफेशनल के लिए जरुरी होती है।

1. Positive Thoughts :

लोग जब भी कोई New work ya Business शुरू करे , पहले से ही निराश हो जाते है. अगर हमने अपने Business के बारे में शुरू से ही Positive Thoughts ( सोच ) राखी है तो आधी कामयाबी तो मिल चुकी समाजो.

ज्यादातर लोग अपना goal बहुत ही छोटा set करते हैं और उसे प्राप्त कर खुश हो जाते हैं जबकि कुछ लोग बहुत बड़ा goal पाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन हासिल नहीं कर पाते. इसलिये आप अपना goal काफी सोच समझ कर set करें और बड़ा सोचें.

2. Ability to communicate – संवाद क्षमता

अपने काम में हर किसी को दूसरे लोगो से काम लेने पड़ता है. दुसरो को हमारे business में तब interest होता है जब वो हमारी बात को पूरी तरह समज सके.  Communication  क्षमता हर काम में  Succses के लिए जरूरी है। किसी से सामने अपनी बात सही और स्पष्ट तरीके से रखने वाले लोग ही गंभीरता से लिए जाते हैं। ऐसे में आप लोगों में विश्वास जगा सकेंगे।

3. Contact Power

आपने कई ऐसे लोगो को देखा होगा की ज्यादातर लोगो से मिलजुलकर रहते है. इसका मतलब ये वो लोग अपने Network को strong  बनाने का प्रयास कर रहे होते है. professional success के लिए बड़ा contact Group create करना जरुरी होता है.  किसी भी career  में आगे बढ़ने के लिए networking जरूरी है। लोगों से अलग-थलग रहने से कई मौकों से चूक जाते हैं। आज के समय में sucsses पाने के लिए एक मजबूत contact power जरूरी है।

4. Fear of failure :

जब  मन मक्कम नहीं होता है असफलता ( Failure ) का डर सताता रहता है. ये वो डर है जो हमारी sucsses  के रस्ते में खड़ा रहा जाता है. इसे मन से निकल देना ही बेहतर है. जब तक असफलता का विचार मनमे आता रहेगा तब तक हम कुछ नया enovative  सोच ही नहीं सकते।  नहीं professional success पा सकते।  एक प्रसिद्ध उक्ति है कि असफलता का मतलब है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया. असफलता किसी काम को दुबारा शुरू करना का एक मौका देता है कि उसी काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाय.

5. Resolution power : संकल्पशक्ति

Resolution  में बड़ी शक्ति होती है. संकल्प तब लिया जाता है जब हम पूर्णरूप से अपने work – bisiness  को स्वीकार कर लेते है. इसी कारण संकल्प में सोची हर बात सफल होने लगाती है.professional success के लिए 2००% hard work  का संकल्प करे। ताकि हम आख़िरकार १००% तक Successful हो जाये. अपने संकल्प को daily याद करे. इसे target पूरा करने के लिए आपका मन आपका जरूर साथ देगा.

6. Improve decisions Capacity

क्या आपके पास फैसले लेने की क्षमता है ?

साहस से आगे बढ़ने की पावर है ?

अगर है तो आप जरूर succsesful  हो जायेंगे.  जैसे-जैसे आपकी Promotion  होती है, आप पर decisions का बोझ भी बढ़ता है। business के अलग-अलग मोड़ पर आपको ऐसे Situations का सामना करना पड़ता है जहां आपको अहम decisions लेने पड़ेंगे, भले ही वह आपकी company से जुड़े रणनीतिक फैसले हों या फिर आपके bisiness से जुड़े फैसले। ये फैसले ही आपकी professional success की दशा-दिशा तय करेंगे।

7. Leadership – नेतृत्व क्षमता

अच्छी Leadership Skill के बिना सफलता की सीढ़ियां चढ़ना संभव नहीं है। Leadership का मतलब केवल boss बनना नहीं है बल्कि Responsibility उठाना और दूसरों के साथ समन्वय बनाकर काम करना भी है। हर कोई नेतृत्व क्षमता के साथ पैदा नहीं होता लेकिन इसे सीखा जरूर जा सकता है।

8. Innovative Ideas : अभिनव काम

अगर आप सच में life  या  business  में sucssecful  होना चाहते है तो ये विचार आपकी life  बदल देगा. आपको दुसरो से अलग सोच  रखनी है. दूसरे लोग जो सोचते है इनसे आगे आपको सोचना है. कुछ नया करने का साहस -Innovative Ideas आपको professional success तक ले जायेगा.

9. काम और जिंदगी का संतुलन

काम ही पूजा है… लेकिन हर वक्त पूजा में ही तो नहीं लग सकते। sucssec लोग अपनी work और personal life  में एक संतुलन बनाकर चलते हैं। काम से सही समय पर ब्रेक लेना, घर में समय देना और जीवन के अहम पलों का आनंद लेना भी जरूरी है क्योंकि यही आपको अच्छा काम – professional success की ऊर्जा देता है।

10. hard work

आप कितने भी shortcut अपनाले, ideas को follow  करे, but  hard work  के बिना सफलता मिल नहीं सकती. अगर मिल भी जाये तो ज्यादा दिन टिक नहीं पाती।  आज कल रातोरात करोड़पति बनजाने की ख्वाइश लोगो में जग गयी है , वो निरर्थक साबित होती रही है. आप अपने business  में hardwork  के साथ आगे बढे ताकि professional success सदा बानी रहे.

Extra Inning :

  • ये Article  आपको कैसा लगा , हमें comment  करके जरूर बताये.
  • अपने दोस्तों के साथ इन विचारो को social media me share  करे.
  • आपके पास भी कोई नया विचार है तो comment में शेयर करे.
  • latest updates पाने के लिए हमें follow  करे. हमारा facebook page  like  करे.
  • अभिनन्दन for professional success Life …!!!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply