Aadhar Card ko Pan card se Link Kaise kare – Pan Card Aadhar Seeding

-

pan card link to Aadhar card, link Aadhaar card to income tax return, link Aadhaar card to pan card online kaise Kare, How to Link Aadhard Card Number to Pan card In Hindi. India के लोगो को जब Aadhaar Card देने की शुरुआत हुयी थी तब किसी को पता नहीं था की Aadhaar card को किस काम में लिया जायेगा. लेकिन अब Government ने ज्यादातर कामो में aadhaar card को Necessary Document बना दिया है. अब Aadhar card Important Document  बन चूका है. Income Tax Form के साथ Aadhaar Card Number जोड़ने का Option पिछले कुछ सालों से Available था. लेकिन Government ने इस Year PAN Card के साथ Aadhaar को Link करना अनिवार्य करने का फैसला किया है. अगर आप income tax e-filing करने जा रहे है तो अब आपको इस Aadhaar Card Link करने का Option जरूर Use करना ही पड़ेगा. आपका Aadhaar Number अब Pan Card से Link होना अनिवार्य हो गया है. और इसका process Only Online हो सकता है. आपको इस लेख में Aadhaar card को Pan card Number से Online जोड़ने का तरीका Step by Step बताया गया है. इससे आप आसानी से समज जाएंगे।

FnancialExpress के न्यूज़ से पता चला है की सर्वोच्च न्यायालय ने Aadhaar को Pan Card के साथ जोड़ने के लिए सरकार के फैसले को चुनौती देने की याचिका सुनवाई की, इसमें भी सरकार के इस फैसले को माना गया है. me Aadhaar Card को Pan Card से जोड़ने के लिए यहाँ आपको पूरा Process बताया है. इसके लिए आपको Computer या Laptop की जरुरत होगी. हो सकता है आनेवाले दिनों में Link Aadhar Card to Pan Card Through SMS हो जाये. लेकिन अभी सिर्फ Online Link करनेका Option है. चलिए देखते हैकि Aadhar Card Number को Pancard से कैसे Link किया जाये. link aadhaar card to pan card online – Link pan card with aadhar card

Aadhar card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare

   Step: 1 – Registration Kare.

  • Aadhar Card Number को Pan Card link के लिए आपको सबसे e-filing की Website  – incometaxindiaefiling  पर जाये.

Aadhar Card to Pan Card Link

  • सबसे पहले **Register Here** पर click करें.
  • User Type में Individual select करना है।
  • Continue पर Click करे.
  • Nest Step में अपना PAN Number, Surname और DOB enter कर submit करे.

Link Aadhaar Card to Pan Card

  • अगली Screen में अपनी personal details, address, mobile number सारी details भर कर आपको Registration complete करना है.

Ye Bhi Padhe :  Aadhaar Card Online Download Kaise Kare?

       Step: 2 – Log In Kare

  • Registration complete होने के बाद अपनी UserID और password enter कर login करें, UserID आपका PAN Card number होगा।

how to link aadhar card to pan card number

  • Log In करने पर Popup window open होगी.

इस Popup Windows को Close कर देते है तो आपको Aadhaar Card को Pancard से Link करने के दो Option मिल जाते है.

1. आप Home Page पर चले जाये यहाँ Direct Link दिया है.
2. Profile Option या फिर Services में जाये। यहाँ भी Link Aadhaar का ऑप्शन दिया है.

how to link aadhar card to pan card in hindi

बाद में आप यहाँ दिया Form Fill करे.

  1. सबसे पहले Pan Number Enter करे.
  2. अपना Aadhar Card Number Add करे.
  3. name as per aadhaar में अपना आधार में दिया नाम Enter करे.
  4. Capcha Code Enter करे.
  5. आपको OTP Send किया जायेगा. OTP Enter करे.
  6. Last में Link Aadhar Button पर क्लिक करे.

link now पर क्लिक करेंगे और आपके Aadhaar card और PAN CARD से लिंक हो जायेगा।
की details दोनों similar हैं तो आपका PAN card aadhaar card से Link हो जाएगा।
Note : Aadhaar card और PAN CARD की details दोनों similar हैं तो आपका PAN card aadhaar card से Link हो जाएगा।

Extra Inning:

इस तरह आप आसानी से इन Aadhar Card को Pan Card से Link करने का Process Step By Step Follow करके ” Link Aadhaar Card To Pan card ” कर सकते है. अगर प्रॉब्लम आये तो आप हमें Comment में बता सकते है. हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.  Thanks to Reading ” pan card aadhar seeding ” article.
इस आर्टिकल को Social Media पर Share करना मत भूले.
हमारा facebook Page HindiHelpGuru जरूर Like करे.

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

1 comment

Leave a Reply