Online Education Kya hai ? Hindi information

एक वक़्त था जब घर छोड़ के जंगलों में गुरुकल में पढ़ाई हुआ करती थी | गुरु और शिष्य ( teacher & Student )  का नाता था. Textbook  के बिना पढाई होती थी. कुछ सालो में हम कहाँ से कहा तक आ गए। अब हम Online Education  की राह पे खड़े है.

वहाँ से बहुत दूर आ चुके हैं हम और अब Technology ने हमें घर बैठे ही पढ़ाई करने का मौका दे दिया है| नहीं हमें घर से बाहर जाना पड़ता है. नहीं Teachers को school जाना पड़ता है.

की मदद से आप free online education courses  कर सकते है. with certificates  courses  भी आप ऑनलाइन कर सकते है. college classes ,  harvard free online courses , ccc –  computer courses website भी उपलब्ध है।

Online Education  का जन्म आधुनिक Information Technology ने किया है. Information Technology की वजह से smart class रूम अस्तित्व में आये है. Online Education  के कई प्रकार है.

Ye Bhi Padhe : 12th Science Pass Karne Ke Baad Kya Kare ?

Kaise Kiya jata Hai Online Education ?

1. Student  अपने घर से ही किसी Online Teaching  करानेवाले Teacher का contact  करता है. ऐसे Teacher Daly कई Student  को computer  , Mobile , Internet  के माध्यम से पढाई करवाते है.

2. Online  कई ऐसी Educational Websites  है जो Educational Materials Provide करती है. इसमे Educational Article , Tips Videos , Mp3 Files , PDF , Power Point Presentation आदि होता है. इसमे टीचर की जरुरत नहीं पड़ती है. Student Online Website  और Educational Materials  से खुद पढाई करता है. अगर कोई प्रॉब्लम आये , किसी Subject  को वो समज न पाए तो Website  में दिए Contact Number  से किसी टीचर से बात कर सकता है. Education Online Forum  से मैसेज कर के पूछ सकता है.

3. Communication के माध्यम से Online Education सबसे successful माना गया है. Smart Classroom  और Online Conference की मदद से भी ऑनलाइन पढाई की जा सकती है.
कोई टीचर कही दूर बैठे अपने classroom  को Online Handle कर सकता है. Classroom  में लगाई बड़ी Video Screen से Student  टीचर को देख पाते है. ऑनलाइन बातें कर सकते है. Suggestion पा सकते है.

Differences Between Online and Traditional Classroom Educations

Onlline Education  धीरे-धीरे सबके दिलों में अपनी जगह बनाती जा रही है लेकिन क्या यह On-campus education के मुक़ाबले बेहतर है या ख़राब?

On-campus education – ऑन–कैंपस एजुकेशन :

ये परंपरागत तरीका है Education पाने का जिस में आप एक ही College में और भी दूसरे छात्रों के साथ एक ही Time में साथ-साथ पढ़ाई करते हैं|

Benefits :

  • Teacher के अलावा Classmates से भी सीखने को बहुत कुछ मिलता है
  • Time – table के अनुसार पढ़ाई होती है और Exam भी.
  • एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होता है

नुक्सान – loss  :

  • अगर साथ में काम कर रहे हैं तो वक़्त निकालना मुश्किल है
  • अगर सीखने की Speed कम है तो Class  में सब समझ नहीं आएगा और अगर तेज़ हैं तो बोरियत होने लगेगी
  • College आने-जाने में वक़्त और पैसा दोनों खर्च होता है
  • Education के अलावा घूमने-फिरने और दोस्ती-यारी निभाने में वक़्त की बर्बादी होती है और सही Knowledge मिलने की Guarantee कम हो जाती है!
  • Security Tips : Net Banking Safety kaise Rakhe ? 10 Security Tips Hindi

Online Education – ऑनलाइन एजुकेशन

इस तरह की Education आप Internet  की मदद से घर बैठे ही कर सकते हैं| ज़रुरत है तो सिर्फ़ laptop या computer की और एक Fast चलने वाले Internet connection की!

Benefits : फ़ायदे :

  • चाहे Part Time  में कीजिये या Full Time  में, बस अपनी सुविधानुसार कहीं भी, कभी भी Education  कर सकते हैं
  • अगर सीखने की Speed कम है तो एक ही Lecture को बार-बार देखिये, समझ आने पर ही अगले Lecture की तरफ बढ़िए
  • न सिर्फ़ Lecturer मिलते हैं Internet  पर, बल्कि Professor से बात भी कर सकते हैं chat पर या webcam  पर और अपनी सभी मुश्किलों का Solution घर बैठे ही पा सकते हैं.
  • Time  का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं अगर कहीं नौकरी कर रहे हैं या दो-तीन Course और भी चल रहे हैं साथ में तो!
  • Tricks : 1 Mobile Phone Me 2 Whatsapp Chalane ka Tarika

नुक्सान – loss :

कुछ Course के लिए College की ज़रुरत पढ़ती ही है जैसे कि Engineering, medical, computer science वगैरह जो Online Education  आपको नहीं दे सकती

  • Education  तो आप कर लेंगे लेकिन कोई चीज़ आपकी समझ में नहीं आई या कोई Feedback चाहिए तो प्रोफेसर से उसी वक़्त नहीं पूछ सकते बल्कि वक़्त अलग से निकलना पड़ता है जब आप और वो दोनों एक ही वक़्त पर Online हों.
  • अगर आप ख़ुद को motivate नहीं कर सकते तो कुछ ही दिनों में Online Education से बोर हो जाएंगे
  • अगर Technology का इस्तेमाल ठीक से नहीं आता तो Online एजुकेशन से आप वो सब नहीं सीख सकते जिसके लिए आप कोर्स कर रहे हैं
  • जो Degree मिली उसकी वास्तविक जीवन में क्या Value है, इसका पता नहीं लगाया तो वक़्त और पैसे दोनों की बर्बादी निश्चित है!
  • दोनों ही तरह की पढ़ाई आपके जीवन में फ़ायदा पहुँचा सकती है अगर ध्यान दें| कोई एक से बेहतर भी नहीं और ख़राब भी नहीं| सब निर्भर करता है आपकी ज़रुरत पर और आपके सीखने के नज़रिये पर!
  • Online Education Australia Canada जैसी  other Country में  Popular है लेकिन india में अभी वक्त लगेगा.

कोई भी फ़ैसला लेने से पहले ठीक से जांच लें और फिर लग जाइए पढ़ाई में!

Like Kare : HindiHelpGuru facebook Page 

3 Comments

  1. Sar not calling ON jio 4G sim….
    Am used enternrt (jio sim data for free)
    Bat not Coll sapotet….
    Coll waiting so..
    Solve my problem

Leave a Reply