2000 rupees note features Se Pata Kare – Asli Hai Ya Nakli

-

8 November की रात्रि से 500  और 1000 के नोट पे ban लग गया। 1000 हजार की नॉट की जगह 2000 ( दो हजार )  की नयी नॉट आ गयी. जब भी नॉट – currency में बदलाव होता है तब हमें New Note के बारे में जानकारी होनी चाहिए. ताकि कोई हमें Fack – Duplicate – नकली नॉट ना थमा जाये ? कैसी है नयी RS 2000 की नॉट ? क्या है इसके 2000 rupees note features ? कैसे पता करे की 2000 की नॉट असली है या नकली ? आईये जानते है ये सब बातें।

2000 की नयी नॉट की सही पहचान के लिए इसके future के बारे में पता लगना जरुरी होता है. अगर हमें सही जानकारी हो तो हम आसानी से पहचान पाएंगे की २००० की नयी नॉट असली है या नकली।

RS. २००० की नयी नॉट के बारे में कई तरह की अफवाहे फैलाई जा रही है. इस अफवाहों में आके आपको कोई बेवकूफ ना बना जाये इसका ख्याल रखे. 2000 rupees note features के बारे में जाने और खुद पता करे ये नॉट असली है या नकली.

Rs 2000 currency note by RBI :

भारतीय रिजर्व बैंक  ( RBI ) ने 2,000 रुपये के नए नोट के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। गवर्गनर डॉ. उर्जित पटेल की ओर से हस्ताक्षरित  2000 के बैंक नोट जारी किये गए है। इन नोटों के दोनों ओर कोई इनसेट लेटर ( Inset letter ) नहीं होगा। इसके अलावा पिछले हिस्से पर मुद्रण वर्ष ‘2016’ अंकित होगा। इसके अलावा 2000 rupees note features के पिछले हिस्से में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान मंगलयान की सफलता को दर्शाता हुआ चित्र भी होगा। इस नए नोट का कलर मैजेंटा ( magenta ) है।

1.‘2000’ सहित आरपार मिलान Print
2. मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित लेटेंट Statue
3. देवनागरी लिपि में ‘2000’ अंक
4. बीच में महात्मा गांधी का चित्र
5. बैंकनोट के बाईं ओर Micro-Letter में ‘RBI’ व ‘2000’
6. बारीयुक्त security धागा। इस नोट में मुद्रित भारत, RBI, व ‘2000’ के चिन्ह
7. बाईं ओर गारंटी खंड, governor के signature
8. रंग बदलने वाली स्याही में (हरा से नीला रंग) 2000 सहित रुपये का चिन्ह।
9. दाहिनी ओर अशोक स्तम्भ , महात्मा गांधी, Electrotype (2000) वॉटर-मार्क
10. On the right  संख्या पैनल में बाए से दायी ओर बढ़ते आकार के अंक।

कमजोर दृष्टि ( poor vision )  के व्यक्तियों के लिए  2000 rupees note features :

11. महात्मा गांधी की प्रतिमा, अशोक स्तम्भ चिन्ह, ब्लीड रेखाएं, और पहचान चिन्ह उभारदार छपाई
12. दाहिनी तरफ उभारदार छपाई में 2000 सहित आयत
13. बाईं और दाहिनी ओर उभारदार मुद्रण में सात तिरछी ब्लीड रेखाएं

पिछला हिस्सा – tail feather Future :

13. बाईं तरफ नोट का मुद्रण वर्ष
14. घोष वाक्य सहित स्वच्छ भारत चिन्ह
15. मध्य में भाषा पटल
16. 2000 rupees note features में  मंगल-यान का चित्र
17. देवनागरी लिपि में मूल्य संख्या ‘2000’

Images For 2000 rupees note with features :

2000 rupees note features hindi

15 बातें जो आपको नए 2,000-rupee note के बारे में जाननी चाहिए हिंदी में :

  • नए नोटों का size 66mm X 166mm है, जोकि पिछले नोटों से छोटा है और इसके base का रंग magenta है.
  • 2,000 को नोटों के ऊपर देवनागरी लिपि में लिखा गया है और left side पर RBI और 2,000 को micro letters में लिखा गया है.
  • नए नोट में एक ऐसा feature है numerals का जो तभी दिखेगा जब नोटों के light के नीचे रखा जायेगा.
  • 2000 rupees note features  में महात्मा गाँधी की तस्वीर मध्य में हैं.
  • नोट के पिछली तरफ भारत के मंगल्यान की प्रतिमा बनाई गयी है और साथ में स्वच्छ भारत की tagline भी दी गयी है.
  • Read : Quotes Of Mahatama Gandhi
  • नोटों में ‘Bharat’ (देवनागरी में), RBI और 2,000 के inscriptions के साथ windowed security
  • thread है जोकि हिलने पर color shift करता है. जब नोट को हिलाया जाता है तो इसका रंग हरे से नीले में बदलता है.
  • नए नोटों में guarantee clause, governor के signature जोकि promise clause के साथ होते हैं और RBI के emblem को right में shift कर दिया गया है.
  • जिसमे महात्मा गाँधी की तस्वीर का watermark भी साथ में है.
  • महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ अशोक स्तम्भ और 2000 के electrotype के watermark भी हैं.
  • इसमें 7 ब्लीड lines और पहचानने के लिए shape के रूप में rectange भी है, जैसा कि RBI ने बताया है
  • इसकी असलियत को पहचानने के लिए इसमें पर्याप्त features है जिन्हें copy नहीं किया जा सकता.
  • सूत्रों की मने 2,000 के नोटों में सुरक्षा features में latent तस्वीरें, coloured strip security threads और watermarks हैं.
  • GPS चिप आदि की अफ्वाओं को RBI ने इनकार दिया है.
  • इस 2000 rupees note features एक denomination numeral के साथ image ऐसी भी है जो केवल tab दिखेगी जब नोट को आँखों के साथ 45 डिग्री के angle पर रखा जायेगा.
  • HindiHelpGuru Facebook Page Like >>

Recommended for You
You may also like
Share Your Thoughts

Leave a Reply